चंद्रशेखर आजाद रावण (डिजाइन फोटो)
Chandrashekhar Azad Ravan: आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने “आई लव मोहम्मद” नारे पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार धर्म के आधार पर काम कर रही है। सरकार को “आई लव मोहम्मद” पर आपत्ति क्यों है? बरेली में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया और निर्दोष लोगों को जेल में डाल दिया गया।
चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार ज्वलंत मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। अगर कमज़ोर समुदायों के लोगों को परेशान किया गया, तो उत्तर प्रदेश की जेलें छोटी पड़ जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने “आई लव मोहम्मद” को अपराध मान लिया है। “लव” लिखे कागज रखने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में “जंगलराज” कायम है। जनता इसे खत्म करना चाहती है। बरेली में अन्याय हुआ है।”
नगीना के सांसद ने पूछा कि एक राज्य में दो कानून कैसे चल सकते हैं। अगर पुलिस चाहती तो बरेली में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्वक समझा सकती थी। उन्होंने कहा कि सरकार धर्म के आधार पर काम कर रही है। अंत में, चंद्रशेखर आजाद ने उपस्थित लोगों से उन्हें एक मौका देने का अनुरोध किया। उन्होंने हाथ उठाकर आशीर्वाद मांगा।
सांसद चंद्रशेखर ने ईवीएम की बजाय मतपत्रों से चुनाव कराने पर ज़ोर दिया और उपस्थित लोगों से हाथ भी उठवाए। उन्होंने पूछा कि जब उपराष्ट्रपति चुनाव में मतपत्रों का इस्तेमाल होता है तो आम चुनावों में ईवीएम का इस्तेमाल क्यों होता है। उन्होंने कहा कि 2027 के चुनावों में भाजपा का घमंड चूर-चूर हो जाएगा।
सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि इस सरकार में भाजपा विधायक और नेता धरना देने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की बुद्धि पूरी तरह से विफल हो गई है। ट्रिपल इंजन वाली सरकार होने के बावजूद, अभी तक हाईकोर्ट की बेंच स्थापित नहीं हो पाई है। अगर हमारे पास सत्ता होती, तो हम एक नहीं, बल्कि दो बेंच स्थापित करते।
नगीना सांसद चंद्रशेखर ने भी स्थानीय मुद्दों पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद मंडल के कद्दावर सपा नेता आज़म खान के साथ अन्याय और उत्पीड़न हुआ है। सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने चाहे जो भी किया हो, आजम खान के उत्पीड़न का मुद्दा उन्होंने संसद में भी उठाया।
यह भी पढ़ें: शिक्षा के मंदिर तक पहुंचा ‘I Love Mohammad’, बच्चे बोले-टीचर ने जबरन लिखवाया स्लोगन, शुरू हुआ बवाल
उन्होंने चंदन सिंह रैदास के समर्थन में खुलकर बात की, जिन्होंने गौतम बुद्ध पार्क के पास नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे वृद्धाश्रम का विरोध किया था और जिनका नाम लाइनपार में पाइपलाइन बिछाने के विरोध में सामने आया था। उन्होंने कहा, “हम अपने छोटे से छोटे कार्यकर्ता का भी सम्मान करते हैं। अगर चंदन को नुकसान पहुंचाया गया, तो पूरी पार्टी उठ खड़ी होगी। जेलें भी कम पड़ जाएंगी।”