आजम खान, अखिलेश यादव (फोटो- नवभारत डिजाइन)
Akhilesh on Azam Khan: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान आखिरकार सीतापुर जेल से मंगलवार को रिहा हो गए। इस दौरान जेल के बाहर उनके दोनों बेटों सहित बड़ी संख्या में आजम के समर्थक उनका इंतजार कर रहे थे। जैसे ही आजम खान जेल से निकले तो समर्थकों ने जमकर नारे लगाए। रिहाई के बाद आजम खान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें बहुत खुशी है। जिस-जिस ने मेरे लिए दुआ की उन सब का शुक्रिया अदा करता हूं। साथ ही जिन्होंने मेरी मदद की उनका भी शुक्रिया।
वहीं आजम खान की रिहाई के बाद समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कोर्ट के प्रति अपना आभार प्रकट किया। यादव ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि कोर्ट न्याय करेगा। आखिरकार आजम साहब जेल से बाहर आ गए। हमारी सरकार बनी तो उनपर और समाजवादियों पर लगे सभी मुकदमे वापस होंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले कई मौके आए, जब आजम खान रिहा होने वाले थे, लेकिन ऐन वक्त पर कोई न कोई पेंच फंस जाता था। जिसके बाद सलाखों के पीछे बैठे आजम खान का इंतजार बढ़ जाता था। इस बार भी आजम खान की रिहाई को लेकर तीन दिन पहले खबर आई थी। इस बार एक मामले में उनके ऊपर दो धाराएं बढ़ा दी गईं, जिसके बाद रिहाई के रास्ते बंद हो गए थे। हालांकि फाइनली आज आजम खान के लिए वह शुभ दिन आ गया, जब वो सारी बधाएं पार कर रिहा हो गए।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए हैं। जेल से बाहर आते ही उन्होंने गाड़ी में बैठे-बैठे हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया। इस दौरान जेल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था और उनके बड़े बेटे के साथ कुछ अन्य परिजन भी मौजूद थे। आजम खान ने जेल के बाहर समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद सीधे रामपुर के लिए रावाना हो गए। उनके काफिले में पुलिस की भी गाड़ियां शामिल थीं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक काफिला जिन जिलों से गुजरेगा, वहां अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें-23 महीने बाद रिहा हुए आजम खान… सीतापुर जेल से आए बाहर, समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता की रिहाई पर अखिलेश यादव ने कहा कि खुशी का समय है। हमारी सरकार बनी तो आजम साहब सहित सभी समाजवादियों पर लगे फर्जी मुकदमे वापस होंगे। इस दौरान उन्होंने आजम खान के बसपा में जाने की अटकलों पर भी प्रतिक्रिया दी। अखिलेश ने कहा कि आजम साहब समाजवादी पार्टी के साथ हैं। वह नेताजी(मुलायम सिंह) के साथ रहे हैं। ना जाने कब से आजम वह भाजपा का मुकाबला कर रहे हैं।