अखिलेश यादव और आजम खां, फोटो- सोशल मीडिया
Akhilesh Yadav Rampur Visit: कल यानी बुधवार को अखिलेश लखनऊ से चार्टर्ड विमान से बरेली पहुंचेंगे और वहां से सड़क के रास्ते रामपुर जाएंगे। उनके आगमन को लेकर बरेली और रामपुर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
अखिलेश यादव के कार्यक्रम को लेकर दोनों जिलों के सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। मंगलवार को दिनभर प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा। तीन मजिस्ट्रेट और एक सीओ स्तर के अधिकारी को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सपा अध्यक्ष बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे रामपुर पहुंचेंगे और आजम खां से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात लगभग एक घंटे तक चलने की संभावना है।
सूत्रों के मुताबिक, यह मुलाकात पार्टी के अंदरूनी मतभेदों को दूर करने के लिहाज से अहम मानी जा रही है। जेल से रिहाई के बाद आजम खां के अन्य ठिकाने तलाशने की खबरें चर्चा में थीं। ऐसे में अखिलेश का उनसे मिलने जाना इस बात का संकेत माना जा रहा है कि पार्टी अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ खड़ी है। सपा सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात से आजम खां के मन में जो नाराजगी थी, वह भी दूर होने की उम्मीद है।
अखिलेश यादव की प्रस्तावित मुलाकात पर आजम खां ने व्यंग्य करते हुए कहा, “सुना है अखिलेश यादव मुझसे मिलने आ रहे हैं, यह उनका बड़प्पन है कि वह एक मुर्गी चोर से मिलने आ रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि उन पर 104 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें एक में 21 साल की सजा और 34 लाख रुपये जुर्माना लगा है। आजम ने तंज कसते हुए कहा कि “अगर कोई मेरा घर खरीद ले तो मैं जुर्माना भर दूं।”
यह भी पढ़ें: सत्ता के गलियारे तक पहुंचा पवन सिंह और उनकी पत्नी का विवाद, सीएम योगी से मिलने ससुर पहुंचे लखनऊ
मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव बरेली में हाल ही में हुई पुलिस लाठीचार्ज की घटना पर भी स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से जानकारी लेंगे। माना जा रहा है कि अखिलेश इस घटनाक्रम पर पार्टी का रुख तय कर सकते हैं। रामपुर दौरा न सिर्फ संगठनात्मक दृष्टि से बल्कि सियासी तौर पर भी अहम माना जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह यात्रा सपा के भीतर पुराने नेताओं को एकजुट करने की कवायद का हिस्सा है। दिवाली से पहले यह मुलाकात सपा में “सुलह और सम्मान” का संदेश देती दिख रही है।