
अरुणा श्री को पीएम मोदी ने दिया जवाब (डिजाइन फोटो)
Letter To PM Modi: सरकारी योजनाओं का असली असर तब दिखता है जब वह आम आदमी की जिंदगी बदल दे। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की रहने वाली अरुणा श्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक भावुक पत्र लिखकर बताया कि कैसे उज्ज्वला योजना ने उनकी रसोई की तस्वीर बदल दी है। इस पत्र ने न केवल सरकारी दावों की हकीकत बयां की, बल्कि खुद प्रधानमंत्री को भी इसका जवाब देने के लिए प्रेरित किया। अरुणा का यह पत्र और पीएम का जवाब अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
अरुणा श्री ने अपने पत्र में जीवन के उन अनुभवों को साझा किया जो 2014 से पहले और बाद के बदलावों को दिखाते हैं। उन्होंने लिखा कि साल 2004 में उनकी शादी हुई थी। उस दौर में रसोई गैस कनेक्शन हासिल करना किसी जंग से कम नहीं था। गैस एजेंसी के बार-बार चक्कर लगाना, लंबी लाइनों में खड़ा होना, सिफारिशें लगवाना और कई बार मजबूरी में ब्लैक में सिलेंडर खरीदना आम बात थी। इससे न केवल घर का बजट बिगड़ता था, बल्कि सिलेंडर कब मिलेगा, इस बात का मानसिक तनाव हमेशा बना रहता था।
अपने पत्र में अरुणा श्री ने एक छोटी मगर बेहद महत्वपूर्ण घटना का जिक्र किया है, जिसने उन्हें खासा प्रभावित किया। उन्होंने बताया कि एक दिन खाना बनाते समय अचानक उनकी रसोई गैस खत्म हो गई। पहले के समय में ऐसी स्थिति का मतलब था कि उस दिन का पूरा काम ठप हो जाना और फिर सिलेंडर के लिए मशक्कत शुरू करना। लेकिन, इस बार नजारा बदला हुआ था। उनके पति ने केवल एक फोन कॉल किया और महज 15 मिनट के भीतर भरा हुआ सिलेंडर उनके घर के दरवाजे पर पहुंच गया। अरुणा ने लिखा कि भले ही दूसरों के लिए यह एक मामूली बात हो सकती है, लेकिन एक गृहिणी के लिए यह बदलाव बहुत बड़ा सुकून और आत्मविश्वास लाने वाला है।
अरुणा श्री ने अपने पत्र में बताया कि 2014 के बाद उज्ज्वला योजना के आने से हालात पूरी तरह बदल गए हैं। अब मुफ्त गैस कनेक्शन, मोबाइल से बुकिंग, घर तक सिलेंडर की डिलीवरी और सब्सिडी का सीधे बैंक खाते में आना, ये सब सुविधाएं हकीकत बन चुकी हैं। उन्होंने लिखा कि इन व्यवस्थाओं ने आम महिलाओं की रसोई को राहत दी है। अब गैस की चिंता नहीं रहती और खाना बनाना पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित और आसान हो गया है। अरुणा ने उत्तर प्रदेश में डबल इंजन सरकार की योजनाओं की भी जमकर तारीफ की और कहा कि योजनाएं अब सिर्फ कागजों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उनकी डिलीवरी जमीन पर साफ नजर आती है।
अरुणा श्री के इस पत्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल छू लिया। उन्होंने खुद पत्र लिखकर अरुणा को जवाब दिया। पीएम मोदी ने लिखा कि हमारे प्रयासों से आपके जीवन में जो सुखद बदलाव आए हैं, उन्हें पत्र के जरिए मुझसे साझा करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रधानमंत्री ने अपने उत्तर में लिखा कि देश की करोड़ों माताओं, बहनों और बेटियों का आशीर्वाद और स्नेह उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा और ताकत है। उन्होंने कहा कि एक सामान्य महिला के अनुभव से जुड़ी यह कहानी उस विकसित भारत की झलक देती है, जिसकी चर्चा अक्सर मंचों पर होती है।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर की सुरक्षा में सेंध! परिसर में घुसे कश्मीरी युवकों की नमाज पढ़ने की कोशिश, हिरासत में लिए गए युवक
प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में उज्ज्वला योजना के अलावा बिजली, पानी, शौचालय, पक्का मकान, बैंकिंग सुविधा और मुद्रा योजना जैसी कई पहलों का उल्लेख किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन प्रयासों का मकसद महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। पीएम मोदी ने महिलाओं के नेतृत्व में आगे बढ़ते भारत पर गर्व जताया और इसे देश की सबसे बड़ी शक्ति बताया। अरुणा श्री का यह पत्र केवल एक संवाद नहीं, बल्कि जमीनी हकीकत का दस्तावेज है। यह दिखाता है कि जब सरकारी नीतियां सही तरीके से आमजन तक पहुंचती हैं, तो वे सिर्फ योजनाएं नहीं रह जातीं, बल्कि लोगों के जीवन में सम्मान, संतोष और भरोसा पैदा करती हैं।






