यूपी के बहराइच में पकड़ा गया एक और आदमखोर भेड़िया
बहराइच: उत्तर प्रदेश की वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रदेश के बहराइच में आतंक का मचा रहे एक और भेड़िये को वन विभाग ने पकड़ लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, अब तक पांच भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है और एक और भेड़िये को पकड़ा जाना है।
विभाग ने सोमवार की रात रेस्क्यू अभियान चलाया। डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि छह भेड़ियों को पकड़ने की बात थी, जिसमें पांच को पकड़ा जा चुका है। एक अब भी लापता है, उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:-जेल या बेल! CM केजरीवाल की जमानत पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
डीएफओ सिंह ने कह कि वन विभाग की एक पूरी टीम लगी है और कुछ लोगों को अलग से भी हायर किया गया है। उन्होंने बताया कि ये ग्रुप में लोगों पर हमला करते थे और ख़ासकर बच्चों को शिकार बनाते थे। जब तक ये सभी छह नहीं पकड़े जाते तब तक समस्या बनी रहेगी।
#WATCH | Bahraich, Uttar Pradesh: Renu Singh, Chief Forest Conservator of Central Zone says, “This is a huge success. Four wolves were captured earlier and one more was caught today. So, we have rescued 5 wolves so far. DFO and his team have done this. This is very interesting… https://t.co/RoYaBPXAyj pic.twitter.com/ceVL87McLL — ANI (@ANI) September 10, 2024
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक खास इलाके में कुछ दिनों से लोग भेड़ियों के आतंक का सामना कर रहे थे। ये इलाका भारत-नेपाल सीमा से सटे तराई अंचल का है, जहाँ भेड़ियों का झुंड ख़ासतौर से बच्चों को निशाना बना रहा है।
कई लोग घायल
भेड़ियों के हमलों से बड़े भी सुरक्षित नहीं हैं। इलाके में जुलाई और अगस्त महीने में भेड़िए छह बच्चों को अपना शिकार बना चुके हैं और कुल 26 लोग उनके हमले में घायल हुए हैं। जिसके बाद प्रदेश की योगी सरकार ने उन्हें पकड़ने का आदेश दिया था। काफी कोशिशों के बाद जब वन विभाग को उन्हें पकड़ने में नाकामी हाथ लगी तो उन्हें मारने का आदेश जारी किया गया था।
ये भी पढ़ें:-नागपुर: महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष के बेटे की बेकाबू ऑडी का सड़क पर आतंक, बोले बावनकुले – निष्पक्ष जांच हो
वन विभाग की 25 टीमें कांबिंग यानी करीबी से तलाशी कर रही हैं। 200 पुलिस और पीएसी के जवान सुरक्षा में तैनात हैं। पंचायत और विकास विभाग की 110 टीमें रात में आठ बजे से सुबह पांच बजे तक रखवाली करती है। 11 जिला स्तरीय नोडल अधिकारी निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं।