सूर्यकुमार-सलमान आगा, ऐशन्या (फोटो- सोशल मीडिया)
UP News: पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार दुबई में भारत और पाकिस्तान का मैच होगा। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही टेबल रखा गया है, जिससे भारत और पाकिस्तान का मैच दो बार हो सकता है। रेवन्यू के दृष्टि से यह मैच एशियन क्रिकेट काउंसिल के लिए फायदेमंद है। हालांकि भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर एक्साइटमेंट रहने वाले भारतीय इस बार निराश नजर आ रहे हैं। वजह पहलगाम आतंकी हमला है। आम लोगों के साथ-साथ राजनीतिक दल भी भारत और पाकिस्तान मैच के खिलाफ हैं।
अब पहलगाम आतंकी हमले में मृत कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर BCCI की आलोचना की है। ऐशन्या ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर के समय कई जवानों ने शहादत दी। इसके बावजूद मैच कराया जा रहा है।
ऐशन्या ने कहा कि मुझे लगता है कि BCCI में इमोशंस नहीं हैं। इन सब की शहादत शायद आपके लिए मायने नहीं रखती है। क्योंकि आपके घर से कोई नहीं गया। ऐशन्या ने हाथ जोड़कर लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग भारत और पाकिस्तान का मैच मत देखिए। मैच का बायकॉट कीजिए। टीवी पर भी न देखें।
ऐशन्या ने आगे कहा कि हमारे क्रिकेटर्स कहां सो रहे हैं? कहा जाता है सबसे ज्यादा राष्ट्रवादी क्रिकेटर होते हैं। इसलिए हम क्रिकेट को राष्ट्रीय खेल की तरह देखते हैं, जबिक हमारा राष्ट्रीय खेल हॉकी है। सिर्फ दो क्रिकेटर हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के साथ मैच को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहते हैं। ऐशन्या ने कहा क्रिकेटर्स आप लोग स्टैंड लो ना। BCCI की इतनी हिम्मत नहीं आपके ऊपर बंदूक रखकर आपको मैच खिलवा दे।
ऐशन्या ने कहा कि क्रिकेटर्स आप अपने देश के लिए अपने देश के लिए स्टैंड लीजिए। लेकिन आप लोग स्टैंड नहीं ले रहे हैं। मैं उन स्पॉन्सर्स, चैनल से पूछना चाहती हूं कि क्या आपके अंदर 26 लोगों की जान जाने के बाद इंसानियत खत्म हो चुकी है। इतना प्रचार चल रहा है। यह ऑपरेश सिंदूर के बाद पहला मैच है। इतना ही उन्होंने आगे कहा कि छोटी बात समझिए कि अगर आपके पड़ोसी से झगड़ा हो जाता है तो बात तक नहीं करते हैं। आपके पड़ोसी मुल्क ने आपके देश में घुसकर 26 लोगों की जान ले ली। धर्म पूछकर गोली मारी। आप उनकी शक्ल देखकर उनके साथ मैच खेलेंगे। क्या आपकी आंखों में मर चुके लोगों के लिए पानी खत्म हो गया है।
ये भी पढ़ें-‘क्रिकेट के नाम पर घिनौना खेल…’ सौरभ भारद्वाज ने पाक क्रिकेटरों का फूंका पुतला-Video
एशन्या ने कहा कि मै 28 साल की हूं और मुझे इतना में समझ में आ रहा है कि इस मैच जो रेवेन्यू मिलेगा, वो किस चीज में यूज होगा? सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तान इसको आतंकवाद फैलाने में यूज करेगा। क्योंकि पाकिस्तान में आया हुआ 1 रुपए मात्र टेररिज्म में जाता है। वो देश सिर्फ आतंकवाद देश है। जब आपको यह बात पता है।