अमरोहा में पलटी ट्रेन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एक बार फिर ट्रेन के पलटने की खबर सामने आ रही है जहां यूपी के अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास मुरादाबाद से दिल्ली जा रही मालगाड़ी पलट गई। खबर आ रही है कि मालगाड़ी के परखच्चे उड़ गए। क्योंकि मालगाड़ी के 12 डिब्बे पलट गए।
डरावनी बात ये है कि मालगाड़ी के दो डिब्बों में केमिकल भरा था, जबकि आठ डिब्बे खाली बताए जा रहे हैं। तेज धमाके के साथ हुआ हादसा स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
गोंडा के बाद अमरोहा में आज हुए ट्रेन हादसे को लेकर आसपास के क्षेत्र में हरकंप सा मच गया। जानकारी के लिए बता दें कि मालगाड़ी मुरादाबाद से गाजियाबाद जा रही थी और मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
ये भी पढ़ें:- NEET विवाद के सच से उठेगा पर्दा, सीबीआई ने पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार
अमरोहा के कल्याणपुरा गेट 27सी पर यह ट्रेन पलट गई है। मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि कई कंटेनर पलट गए हैं, जिससे दोनों लाइनें ब्लॉक हो गई हैं और लखनऊ दिल्ली ट्रैक बाधित हो गया है। बता दें कि अभी तक के खबर के अनुसार इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
हादसे के बाद दिल्ली और मुरादाबाद से आने वाली दर्जनों ट्रेनें प्रभावित रहीं। मालगाड़ी पलटने का मैसेज फ्लैश होते ही रेलवे विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया। तुरंत रेलवे और जीआरपी मौके पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें:-उत्तराखंड में कांग्रेस की हार क्यों, जानिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक में क्या निकला?
मिली जानकारी के अनुसार घटना की खबर मिलते ही अमरोहा रेलवे स्टेशन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। यह हादसा अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है और मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौजूद है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं और रास्ते में चलने वाली ट्रेनें भी रोक दी गई हैं।