ट्रक में लगाई आग (फोटो-सोशल मीडिया)
गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के भोजपुर-फरीदनगर रोड पर मंगलवार की आधी रात मांस से भरे एक ट्रक को पुलिस के सामने हिंदू संगठन के लोगों ने आग के हवाले कर दिया। इस दौरान सड़क पर जमकर बवाल हुआ। मौके पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए थे।
विवाद बढ़ता देख ट्रक चालक, क्लीनर भागने लगे तो भीड़ ने उन्हें दबोच लिया और जमकर पीटाई की। सूचना के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची और मामले को शांत करवाने की कोशिश कर रही थी। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने ट्रक में गौवंश का मीट होने का आरोप लगाकर ट्रक में आग लगा दी। इसके बाद पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए लाठी चार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया।
ट्रक में गौवंश का मीट होने का दावा
बकरीद से पहले गाजियाबाद में मंगलवार आधी रात को हिंदू संगठनों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। मांस से भरे ट्रक को रोक लिया और हंगामा करने लगे। इस दौरान आस-पास ग्रामीण भी मौके पर आ गए। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि ट्रक में प्रतिबंधित गोवंश का मांस है। वहीं विवाद बढ़ा तो किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।
हिंदू संगठन पुलिस से नाराज
मौके पर पहुंची पुलिस मामला शांत करवाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बकरीद से पहले कई जानवरों की कुर्बानी पर प्रतिबंध दिया है। इसके बावजूद भी खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
पुलिस के सामने ट्रक में लगा दी आग
पुलिस के हाथ से मामला निकलने लगा तो सूचना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान भीड़ ने पूरी ट्रक को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान 3 घंटे तक सड़क जाम रही। वहीं सोशल मीडिया पर घटना एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पुलिस के सामने ही ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद में हिंदू संगठनों ने पुलिस के सामने ही मांस से भरे ट्रक में आग लगाई। ड्राइवर–क्लीनर को पीटा। ट्रक में गोमांस ले जाने का आरोप है। पुलिस ने सैंपल जांच को भेजा। pic.twitter.com/WGvViP55wU
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 4, 2025
आग पर पाया गया काबू
ट्रक में मांस मिलने से नाराज लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया और जमकर पथराव किया। आसपास के बिटोड़ों में भी आग लग गई और जलकर राख हो गए। पुलिस ने जेसीबी मशीन से मिट्टी डलवाकर आग पर काबू पाया।