प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स-सोशल मीडिया)
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भुता थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, घटना बीसलपुर रोड पर हुई, जब 40 वर्षीय किसान पुष्पेन्द्र उर्फ पुष्पाल बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। तभी तीन अज्ञात हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और पुष्पेंद्र पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। घटना के बाद पुलिस ने घायल पुष्पेंद्र को तत्काल उपचार के लिए बरेली अस्पताल भेजा, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह संदेह जताया जा रहा है कि इस हत्या के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने घटना स्थल का दौरा करने के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है। एसएसपी ने यह भी कहा कि जिन व्यक्तियों पर हत्या में शामिल होने का संदेह है, वे अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं, और उनके ठिकानों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें – झारखंड चुनाव में दिखा दिवाली का खुमार, रक्षा मंत्री बोले झामुमो का फुस्स हुआ पटाखा, भाजपा का रॉकेट…
पुलिस के अनुसार, पुष्पेन्द्र खरदा इलाके का निवासी था, और वह अपने गांव लौट रहा था, तभी हमलावरों ने उसे निशाना बनाकर गोली मारी। घटना के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में छानबीन शुरू कर दी है और संभावित संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
इस घटना के बाद ग्रामीणों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है, और वे जल्दी से जल्दी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने हत्या के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और शीघ्र ही अपराधियों के पकड़े जाने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें – झारखंड चुनाव : हजारीबाग में जमकर गरजे सीएम योगी, घरों में घंटी और शंख बजाने को लेकर कही ये बात, देखें VIDEO