पति ओमपाल के साथ नीलम (फोटो- सोशल मीडिया)
UP News: उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी ओमपाल की पूरी दुनिया ही पत्नी ने उजाड़ दी। बेबस और लाचार ओमपाल का सिर शर्म से झुक गया है। उनकी पत्नी तीसरी बार प्रेमी के साथ फरार हो गई है। इस ओमपाल का धन और धर्म दोनों लुट गया है। अब ओमपाल के कंधे पर पूरे परिवार का बोझ है।
ओम पाल की शादी 32 साल पहले नीलम से हुई थी। पति पत्नी के रूप में लगभग इनका आधा सफर पूरा हो चुका था। ओमपाल और नीलम के 9 बच्चे हैं। तीन बेटियों और एक बेटे की शादी हो चुकी है। ओमपाल दिल्ली में मजदूरी करते हैं। उनका पूरा परिवार बदायूं के खेड़ा जलालपुर गांव में रहता है। लेकिन शांति से चल रहे जीवन में भूचाल आ गया।
ओमपाल की पत्नी अचानकर घर से कीमती सामान, गहने, जमीन के कागज और 10 वर्षीय बेटी को लेकर प्रेमी के साथ फरार गई। 52 वर्षीय नीलम, जो नौ बच्चों की मां है 32 वर्षीय पप्पू यादव के लिए सब कुछ पीछे छोड़कर भाग गई। इस खबर से न केवल परिवार में, बल्कि पूरे परिवार में खलबली मच गई है। ओमपाल ने पत्नी नीलम के नाम पर कुछ साल पहले 3.5 बीघा जमीन खरीदी थी, जिसकी मौजूदा कीमत 15 से 18 लाख रुपये है। इसके अलावा नीलम अपने साथ करीब 4.50 लाख रुपये जमीन के कागजात और गहने ले गई है।
पहली बार नीलम 22 जून 2025 को फरार हुई थी। घर से जाते समय उसने कहा कि गंगा में डूबने जा रही हूं। छोटी बेटी ने इसकी जानकारी दिल्ली में पिता को दी। इसके बाद ओमपाल आनन-फानन में घर लौटे पत्नी की काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच में पता चला कि नीम प्रेमी पप्पू के साथ कासगंज में छिपकर रहती है। पुलिस ने 31 अगस्त को पकड़कर ओमपाल के हवाले कर दिया। वहीं नीलम ने वादा किया कि अब ऐसा कभी नहीं करेगी।
ये भी पढ़ें- US में भारतीय मूल के नागरिक की हत्या, बेटे और पत्नी के सामने काट दिया बेरहमी से गला
लेकिन नीलम 2 सितंबर को फिर से पप्पू के साथ भाग गई। इस बार बेटी अंजलि को लेकर भी गई। ओमपाल ने पप्पू और उसके भाई बीरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद 10 सितंबर को नीलम थाने पहुंची। पुलिस ने 183-BNSS के तहत उसे कोर्ट में पेश कर बयान दर्ज करवाया। कोर्ट में नीलम ने साफ-साफ कहा कि ओमपाल के साथ नहीं रहना चाहती है। वह पप्पू के साथ रहेगी। कोर्ट ने महिला की इच्छा के अनुरूप उसे ओमपाल के साथ रहने की इजाजत दे दी। नीलम के पलटी मारने से ओमपाल का पूरा परिवार बिखर गया।
ओमपाल ने कहा कि मैंने दरोगा जी से कहा कि 5 मिनट उससे बात करने दीजिए। मैंने उसे समझाया कि सब भूल जाओ घर आ जाओ, लेकिन उसने मना कर दिया। ओमपाल का दर्द अब यह कि बेटी नीलन के साथ जमीन भी ले गई। ओमपाल का कहना है कि मेरी बेटी और मेरी जमीन मुझे वापस दिलाई जाए।