
मुंबई के पास हिल स्टेशन (सौ. सोशल मीडिया)
शहरों की शोर शराबे वाली जिंदगी से दूर अगर आप सुकून में पल बिताना चाहते हैं तो मुंबई के पास स्थित एक हिल स्टेशन पर गेटवे कर सकते हैं। यहां पर हरे भरे जंगल, ठंडी हवा, शांत वातावरण रोमांच और सुकून का अहसास कराता है। एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। इस हिल स्टेशन पर छुट्टियों में समय बिताने के लिए जा सकते हैं।
मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए शांत और ठंडे हिल स्टेशन की तलाश खंडाला जाकर खत्म हो सकती है। यह घूमने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यह मुंबई से करीब 80 किमी दूर स्थित है जहां की हरियाली, सुंदरता और प्राकृतिक दृश्य लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है।
मानसून के समय खंडाला का मौसम बहुत ही सुहाना रहता है। यहां की हरी भरी घाटियां, ट्रैकिंग ट्रेल्स, वॉटरफॉल, व्यूप्वाइंट्स रोमांच और सुकून का अहसास कराती है। यहां पर आप दोस्तों या पार्टनर के साथ कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

खंडाला हिल स्टेशन पर हाइकिंग और ट्रैकिंग का लुत्फ लिया जा सकता है। यहां पर खूबसूरत झरने के पास पिकनिक मनाया जा सकता है। साथ ही लोकल फूड का भी आनंद ले सकते हैं। इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता बहुत ही निराली है। इस जगह को घूमने के लिए दो या तीन दिन काफी हैं। इस दौरान जल प्रपात, टाइगर प्वाइंट, भोर घाट आदि देख सकते हैं। इसके अलावा आसपास लोनावाला, खोपोली और कराद की सैर भी कर सकते हैं।
अगर आप मुंबई में रहते हैं तो यहां से खंडाला की दूरी करीब 80 किमी है। सड़क के रास्ते से भी यहां सफर किया जा सकता है। बजट में ट्रैवल करने के लिए लोकल ट्रेन से लोनावला और फिर वहां से टैक्सी करके खंडाला पहुंचा जा सकता है।
ऑफिस और घर के कामों से समय निकालकर छुट्टियों में इस खूबसूरत हिल स्टेशन को घूमने का प्लान किया जा सकता है। यह जगह आपके अनुभव को और बेहतर बना देगी।
यह भी पढ़ें:- जून की चिलचिलाती गर्मी में ये ऑफबीट जगहें देगी राहत, भीड़ से दूर सुकून में बिताएं पल






