
दुनिया की सबसे अजीब जगह जहां धरती और आकाश का होता है मिलन!, नजारें देख नहीं होगा यकीन
Salar de Uyuni: दुनिया में कई अजीबो गरीब और अनोखी जगह है जिनके बारे में कई लोगों को जानकारी नहीं है। अक्सर घूमने के शौकीन लोग दुनिया की नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करने जाते रहते हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक अद्भुत और अनोखी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं। इस जगह को देखने के बाद आपको प्रकृति की खूबसूरती पर यकीन नहीं होगा। इस खूबसूरत जगह पर धरती और आकाश का संगम देखने को मिलेगा। इस जगह की तस्वीरे देखने के बाद आपको लगेगा यहां पर जाना चाहिए। यह जगह प्राकृतिक रूप से बनी सुंदरता का परिचय देती है।
दुनिया की इस अजीब और खूबसूरत जगह का नाम सालार दे उयूनी है जो बोलीविया देश में स्थित है। यह काफी अनोखी और रहस्यमयी जगह है जिसको हर कोई देखना चाहेगा। यह जगह दक्षिण पश्चिम बोलीविया में एंडीज पर्वत के पास स्थित है। यह जगह करीब 10582 वर्ग किमी में फैला हुआ है। इस जगह की ऊंचाई समुद्र तल से करीब 3656 मीटर है। इस जगह का नजारा बिल्कुल आईने जैसा दिखता है। बारिश के मौसम जब इस जगह पर पानी नमक के मैदान में जमा हो जाता है तो यह बहुत ही खूबसूरत दृश्य पेश करता है। इस अनोखी जगह को लोग दूर दूर से देखने के लिए आते हैं।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
यह दुनिया का सबसे बड़ा साल्ट फ्लैट है जिसमें आसमान और जमीन का प्रतिबिंब बहुत ही साफ नजर आता है। इस जगह को देखने के बाद आपको यकीन नहीं होगा कि जमीन कहां खत्म होती है और आसमान कहां शुरू होता है। इस वजह से यह दुनिया की सबसे खूबसूरत और अजीब जगहों में शामिल है। इस जगह पर नमक की परत करीब 10 मीटर मोटी है। यह इतना सख्त है कि यहां गाड़ियां भी आसानी से चलाई जा सकती है। इस नमक के समंदर के बीच एक टापू भी मौजूद है जिसे इस्ला इंकाहुआसी कहते हैं। जिसपर कैक्टस उगते हैं जो करीब 12 मीटर तक लंबे होते हैं। इस नमकीन और बंजर इलाके में गुलाबी फ्लेमिंगो पक्षी रहते हैं जो छोटे छोटे पानी के गड्ढों में भोजन तलाशते हैं।






