टूर एंड ट्रैवल
नवभारत डेस्क: देश भर में अभी हल्की-हल्की बारीश का मौसम चल रहा है, जिसमें देश भर के लोग अलग-अलग जगहों पर जाकर घूम रहे है। जिसमें एक अनुपात की बात करें तो देश के कुछ हिस्सें में रिकॉर्ड लोगों का आवागमन हुआ है। चलिए एक नजर उन जगहों पर डालते है जो इस मौसम में लोगों की पहली पसंद बने है।
बात अगर इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले स्थानों की करें तो गोवा देश में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले पर्यटन स्थलों में शामिल है। वहीं पिछले साल के मुकाबले इस साल मार्च से जुलाई के महीने में श्रीनगर और उदयपुर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले पर्यटन स्थल रहे हैं।
ये भी पढ़ें:-एकमात्र मंदिर जहां श्रीराम को राजा और भगवान दोनों रूपों में पूजा जाता है, यहां दर्शन करना न भूले
चलिए अब बात आकड़े की करते है, कई ऐसी ट्रैवल कंपनियों ने इस साल अपने आंकड़े जारी किए है। जिसमें ये बात सामने आई है कि पुरी और वाराणसी सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले धार्मिक स्थलों में शामिल हैं। अयोध्या के लिए ट्रैवल सर्च में बंपर उछाल देखा गया है। पिछले साल के मुकाबले इस बार घूमने-फिरने के लिए सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली जगहों में अयोध्या, लक्षद्वीप, नंदी हिल्स, चालकुडी, चेवेल्या, ओंकारेश्वर आदि शामिल हैं।
बात अगर भारत में सबसे ज्यादा हॉलिडे पैकेज बुक होने वाली जगहों की करें तो इसमें हिमाचल प्रदेश पहले नंबर पर है। इसके बाद कश्मीर, गोवा, केरल और उत्तर भारत शामिल हैं। विदेशी देशों की बात करें तो इसमें थाईलैंड, दुबई, बाली, यूरोप और सिंगापुर शामिल हैं। कोरोना काल में लोगों ने घूमना-फिरना बंद कर दिया है। हालांकि, अब कोरोना के बाद घूमने-फिरने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।
ये भी पढ़ें:-इस 15 अगस्त एक बार जरूर घूमने जाए झांसी का किला
देश की बात तो कर लिए चलिए अब आपको कुछ विदेश में जाने वालें जगहों के बारे में बताते है। इस मानसून में लोग दुबई, बैंकॉक, सिंगापुर, बाली, काठमांडू, कुआलालंपुर, टोरंटो, फुकेट, दोहा, अबू धाबी, लंदन, कोलंबो, न्यूयॉर्क आदि जगहों पर जाना पसंद कर रहे हैं। वहीं, परिवार के साथ यात्रा करने वालों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले इस बार 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। सोलो ट्रीप की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।