Winter Travel Tips: सर्दियों के समय घूमने में मजा तो काफी आता है लेकिन कई बार अधूरी प्लानिंग मजा खराब कर सकती है। अगर आप लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं तो कुछ चीजों का हमेशा ध्यान रखें जिससे सफर मजेदार और आरामदायक बन सके।
ट्रैैवल टिप्स (सौ. सोशल मीडिया)

सर्दियों में लॉन्ग ड्राइव का प्लान बनाना जितना रोमांचक होता है उतना ही सावधानी भी रखनी पड़ती है। ठंड के समय गाड़ियों का इंजन, टायर, बैटरी और ब्रेकिंग सिस्टम पर ज्यादा प्रभाव पड़ता है। इस वजह से लंबी यात्रा पर जाने से पहले कुछ चीजों को चेक करना जरूरी है जिससे हमारा सफर आसान, आरामदायक और बिना रुकावट के पूरा हो सके।

सर्दियों के समय ट्रैवल के दौरान अगर आप बाइक चला रहे हैं तो विंटर वियर का खास ख्याल रखना चाहिए। ऊनी कपड़ों के बजाय थर्मल वियर का विकल्प बेस्ट रहेगा। बाइक पर यह वजन कम करने में मदद करेगा। अगर आप कार से जा रहे हैं तो भी गर्म कपड़े जरूर रखें।

लंबी यात्रा के दौरान एक्स्ट्रा टायर रखना जरूरी है। आपातकालीन स्थिति में गैरेज तक जल्दी पहुंचने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा आपको ठंड में कार को धक्का नहीं लगाना पड़ेगा।

बर्फीली जगहों पर यात्रा करना चाहते हैं तो अपने पास वाटरप्रूफ कपड़ों को साथ रखना न भूलें। क्योंकि ऐसे समय में आपको तेज बर्फ पूरी तरह से भीगा सकती है।

कार या बाइक से ट्रैवल कर रहे हैं तो पूरे दस्तावेजों के साथ चलना चाहिए। इससे आप किसी भी परेशानी में नहीं पड़ेंगे। ड्राइविंग लाइसेंस, कार बीमा, पीयूसी सर्टिफिकेट और आरसी जरूर रखें।

लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं तो अपने साथ कम से कम फर्स्ट एड किट जरूर रखें। जिसमें टेप, कॉटन, मलहम, पेन किलर आदि रखा हो। इसकी आपको किसी भी समय जरूरत पड़ सकती है।

यात्रा पर निकलने से पहले वाहन को अच्छे से साफ कर लें। गाड़ी के सभी इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल पार्ट की जांच करा लें। यात्रा के दौरान फिसलन भरी सड़क पर इमरजेंसी ब्रेक लगाने से बचें। इसके अलावा मोबाइल की बैटरी खत्म हो जाए तो एक पावरबैंक साथ रखें।






