इश्किया गणेश मंदिर जोधपुर (सौ. इंस्टाग्राम)
Rajasthan Ishqiya Ganesh Mandir: गणेश चतुर्थी का शुभ अवसर है और ऐसे में भारत के कई गणेश मंदिरों में भक्तों भारी भीड़ देखी जा सकती है। जहां बप्पा के अलग-अलग स्वरुप और मान्यताओं से जुड़े मंदिर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। लेकिन आज हम बप्पा के सबसे अनोखे और खूबसूरत मंदिर के बारे में बात करेंगे।
भगवान गणेश के देशभर में कई प्रसिद्ध मंदिर हैं जहां भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा भी गणेश मंदिर जहां प्रेमी जोड़ों की सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। दरअसल इस मंदिर का नाम इश्किया गणपति मंदिर है। जिसको लेकर मान्यता है कि यहां हर प्रेमी जोड़ों की मुराद पूरी होती है।
इश्किया गणपति मंदिर के दर्शन करने के लिए आपको राजस्थान के जोधपुर जाना होगा। कहा जाता है कि यहां गणेश चतुर्थी पर बड़े मेले का आयोजन किया जाता है। इस जगह बड़ी तादाद में प्रेमी-प्रेमिकाएं अपनी मन्नत लेकर आती हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार यह मंदिर ऐसी जगह बना है जहां पर बहुत कम लोगों का आना जाना होता है।
इस मंदिर में प्रेमी प्रेमिका छिपकर मिलने आते है और बीते कुछ सालों में यहां प्रेमी जोड़ों के आने की संख्या काफी बढ़ गई। माना जाता है कि गणेश भगवान प्रेमियों की मन्नत पूरी करते हैं। कई लोगों का मानना है कि इस मंदिर में प्रार्थना करने से उनकी शादियां हुई हैं। इसी कारण से इस मंदिर का नाम इश्किया गणेश मंदिर हो गया।
यह भी पढ़ें:- भारत के इस मंदिर में मोर पर विराजमान है बप्पा, गणेश उत्सव पर दिखती है अनोखी रौनक
इश्किया गणेश मंदिर के बारे में कहा जाता है कि अगर यहां कोई सिंगल आता है तो भगवान गणेश जी की पूजा करने से उसकी जोड़ी बन जाती है। इसके अलावा आने से लोगों की बाधाएं भी समाप्त होती हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार प्रेमी प्रेमिकाएं यहां बप्पा को अर्जी लगाते हैं। कहा जाता है कि जोधपुर के इस मंदिर का इतिहास 100 साल पुराना है।
इस मंदिर का निर्माण इस तरह से हुआ था कि अगर कोई यहां मौजूद है तो वह दूर से बिल्कुल दिखाई नहीं देगा। इसी कारण यह प्रेमी जोड़ों के बीच केंद्र बन गया। गणपति बप्पा से अपने जीवनसाथी से जुड़ी कामना को पूरी करने यहां दर्शन के लिए आ सकते हैं।