
घूमने की पैकिंग (सौ.सोशल मीडिया)
Christmas and New Year Travel Tips: दिसंबर के अंत के साथ ही सर्दियों की छुट्टियां भी स्कूलों में लगने लगती है इसमें हर कोई फैमिली क्रिसमस और न्यू ईयर को को सेलिब्रेट करने के लिए कई खास जगहों को एक्सप्लोर करते है। वहीं कुछ लोग सेलिब्रेशन के लिए पहाड़ों पर जाना पसंद करते हैं. इस समय हिमाचल और उत्तराखंड में कई जगहों में इस सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है। अगर आप भी हिल स्टेशन या पहाड़ों में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो घर से निकलने पहले पैकिंग के दौरान कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
गर्म कपड़े
जैसा कि, हम जानते हैं ठंडी और बर्फबारी वाली जगहों पर घूमने जाने के लिए पैकिंग के दौरान कपड़ों को साथ रखना चाहिए। इसके लिए आप ऊनी स्वेटर, जैकेट और मफलर साथ रखें. इसके अलावा, गर्म कपड़े जैसे फ्लीस जैकेट और विंडप्रूफ कोट भी आप साथ में रख सकते हैं. ये आपको सर्दी और ठंडी हवाओं से बचाने में मदद करेगा। इसके अलावा अच्छे ट्रैकिंग शूज पैक करें, जो वॉटर प्रूफ और पहाड़ी रास्तों में चलने के लिए सही रहेगा।
दवाईयां रखें साथ
यहां पर गर्म कपड़ों को साथ रखने के अलावा दवाईयों का बॉक्स भी साथ रखें। ट्रिप पर जाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. साथ ही ट्रिप के दौरान भी अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखें. इसके लिए खाने की कुछ ऐसी चीजें जो कुछ समय तक फ्रेश रहें जैसे कि काजू, बादाम और बहुत से हेल्दी चीजें आप अपने साथ जरूर लेकर जाएं। इसके अलावा सफर में जाने से पहले अगर आपको किसी खास दवा की जरूरत है, तो उसे अपनी ट्रिप के दौरान साथ में रखें. इसके अलावा, सामान्य दवाइयां जैसे पेनकिलर, बुखार की दवाएं, बैंडेज , गर्म पट्टी सर्दी-जुकाम और घाव पर लगाने वाली दवाई अपने साथ में जरूर रखें।
इलेक्ट्रॉनिक सामान
यहां पर सफर लंबा है तो कई जरूरी चीजों में इलेक्ट्रॉनिक सामान को भी साथ रखना चाहिए। हर किसी के पास मोबाइल फोन है ऐसे में चार्जर साथ रखें. पहाड़ी इलाकों में कभी-कभी बिजली की समस्या हो सकती है पावर बैंक अपने साथ में रखें. आप इलेक्ट्रिक इंडक्शन और कुछ छोटे बर्तन भी अपना साथ में रख सकते हैं। अपने सारे दस्तावेज जो जरुरी है वह भी रखें।






