
सर्दियों में बर्फ से ढकी नेपाल की खूबसूरत वादियों (सौ. एआई)
Nepal Winter Travel: सर्दियों में सफेद बर्फ की चादर से ढकी पहाड़ियों के बीच घूमना हर किसी का सपाना होता है। अगर आप भी कम बजट में किसी शानदार विदेश यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो नेपाल सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेगा। यहां का साफ आसमान और हिमालय का नजारा इस मौसम को और खूबसूरत कर देता है।
इस सर्दियों में आप नेपाल घूमने का प्लान कर सकते हैं जहां की कुछ जगहें स्वर्ग से कम नहीं है। अगर आप बर्फबारी, एडवेंचर और शांति की तलाश में हैं तो नेपाल की ये 5 जगहें आपकी बकेट लिस्ट में जरूर होनी चाहिए।
नेपाल जाने वाले पर्यटकों के लिए पोखरा पहली पसंद होता है। सर्दियों में यहां से अन्नपूर्णा पर्वत श्रृंखला का नज़ारा इतना साफ और भव्य दिखता है कि आपकी आंखें ठहर जाएंगी। फेवा झील में पहाड़ों का प्रतिबिंब और सर्दियों की गुनगुनी धूप इस जगह को जादुई बना देती है। यहां काठमांडू से बस या फ्लाइट के ज़रिए आसानी से पहुंचा जा सकता है।
अगर आपको वन्यजीवों से लगाव है तो चितवन नेशनल पार्क आपके लिए बेस्ट है। सर्दियों की हल्की ठंड में यहां की जीप सफारी बेहद सुखद होती है। यहाँ आप एक सींग वाले गैंडे, रॉयल बंगाल टाइगर और हाथियों को उनके प्राकृतिक आवास में देख सकते हैं। नदियों के किनारे शांति से वक्त बिताना यहां का मुख्य आकर्षण है।
यह भी पढ़ें:- नई दिल्ली में लगने वाला है विश्व पुस्तक मेला 2026, जानें कहां और कैसे मिलेगा टिकट
ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए पून हिल्स किसी सपने जैसा है। इसका ट्रेक अपेक्षाकृत आसान है इसलिए शुरुआती लोग भी यहाँ जा सकते हैं। यहाँ से धौलागिरी और अन्नपूर्णा जैसी चोटियों का दीदार होता है। सर्दियों में जब इन पहाड़ों पर ताज़ी बर्फ गिरती है तो नज़ारा अद्भुत हो जाता है।
भारी बर्फबारी का लुत्फ उठाना है तो कालीन चौक से बेहतर कुछ नहीं। सर्दियों में यह पूरी जगह बर्फ का कंबल ओढ़ लेती है। यहाँ स्थित भगवती मंदिर के दर्शन और केबल कार की सवारी पर्यटकों को खूब भाती है। यह स्थान परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए सबसे शानदार है।
अगर आप काठमांडू के पास रहकर ही हिमालय की ऊंची चोटियों को देखना चाहते हैं तो नगरकोट जरूर जाएं। यहाँ से माउंट एवरेस्ट समेत कई बड़ी चोटियों का साफ़ नज़ारा मिलता है। यहां का सूर्योदय और सूर्यास्त पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है जो इसे कपल्स के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाता है।






