
पहाड़ों पर घूमने समय रखें इन बातों का ध्यान
Winter Travel Tips: सर्दियों के समय पहाड़ों पर घूमने का मजा दोगुना हो जाता है। उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर लोग ऐसे मौसम में घूमने का प्लान बनाते हैं। वहीं जनवरी और फरवरी के बीच इन जगहों पर बर्फबारी भी होती है। इस वजह से लोग यहां काफी संख्या में आते हैं। पहाड़ों पर ट्रेवल करना बहुत ही मजेदार और अलग एक्सपिरिएंस है। लेकिन अगर आप यहां पर पहली बार घूमने जा रहे हैं, तो ऐसे में कुछ बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए।
पहाड़ी इलाकों में घूमने के लिए अक्सर लोग किराए पर स्कूटी लेकर जाते हैं। लेकिन अगर आप बारिश के मौसम में पहाड़ों पर स्कूटी चलाने जा रहे हैं, तो यह खतरनाक हो सकता है। वहीं, सर्दियों के समय भी सड़को पर बर्फ पड़ी रहती है जिसकी वजह से फिसलन बढ़ जाती है। ऐसे में स्कूटी या बाइक चलाने से बचना चाहिए। क्योंकि यह थोड़ा रिस्की हो सकता है। इसकी जगह पहाड़ों पर घूमने के लिए लोकल ट्रांसपोर्ट का सहारा ले सकते हैं।
पहाड़ों पर अक्सर लोग ट्रैकिंग का लुत्फ लेने जाते हैं। यह बहुत ही मजेदार होता है लेकिन अगर आपको इसका ज्यादा अनुभव नहीं है, तो ऐसे में सर्दियों के समय ट्रैकिंग करने से बचना चाहिए। वहीं, मंडी, औली और मनाली के आसपास ट्रैकिंग का मजा लिया जा सकता है। इन जगहों पर ट्रैकिंग करना तुलनात्मक रूप से आसान होता है। इसके अलावा पहाड़ों पर मौसम का हाल जरूर जान लें नहीं तो समस्या आ सकती है।
सर्दियों के समय अगर आप ट्रैकिंग करने पहाड़ों पर जा रहे हैं, तो ऐसे में ज्यादा एनर्जी की जरूरत होती है। इस वजह से हेल्दी डाइट लेना चाहिए। इसके साथ मेवे को भी खाया जा सकता है। रास्ते में ड्राई फ्रूट्स और अन्य चीजें काम आ सकती हैं। जिससे आपको शरीर को एनर्जी मिल सके। इसके अलावा पहाड़ों पर जाते वक्त स्मोकिंग करने से बचना चाहिए। इससे अस्थमा की समस्या बढ़ सकती है। क्योंकि सांस लेने में दिक्कत पहाड़ों पर ट्रैकिंग को भी मुश्किल बना देता है।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!






