गर्मी की छुट्टियों में करनी है शानदार ट्रिप? बैंगलोर से शुरू होने वाला यह टूर पैकेज कर लें बुक
Tour Package: गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप और पसीने से लोग परेशान हो जाते हैं और किसी अच्छी जगह पर घूमने का प्लान करते हैं। इस दौरान बच्चों के एग्जाम भी खत्म हो जाते हैं तो यह समय परिवार और बच्चों के साथ घूमने के लिए बेहतरीन मौका लेकर आता है। अगर आप इस गर्मी किसी बेहतरीन जगह पर जाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। दरअसल भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। जिसमें आपको साउथ इंडिया के बेहतरीन हिल स्टेशन घूमने का मौका मिलेगा। सबसे अच्छी बात यह है कि यह टूर पैकेज आपके बजट में रहेगा।
दक्षिण भारत बहुत ही खूबसूरत जगह है जहां पर गर्मियों में सुकून के पल बिताए जा सकते हैं। आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज बैंगलोर से शुरू होने वाला है जिसमें आपको ट्रेन से सफर करने का मौका मिलेगा। यह ट्रिप 6 दिन और 5 रात के लिए है जहां पर आपको कई जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा। इस टूर पैकेज की शुरुआत 3 अप्रैल से होगी। इसके तहत आपको साउथ इंडिया की खूबसूरती देखने का मौका मिलेगा।
इस टूर पैकेज में बैंगलोर से ट्रेन यात्रा के दौरान मुन्नार, कोच्ची और अथिरापल्ली के हसीन नजारों को देखने का लुत्फ मिलेगा। इस टूर पैकेज में आपको रहने से लेकर आने जाने तक की सुविधा मिलेगी। अगर आप सिंगल यात्रा करते हैं तो स्लीपर में प्रति व्यक्ति किराया 32590 रुपए है। वहीं डबल और ट्रिपल शेयरिंग में यह किराया 17690 और 13840 रुपए क्रमशः है। इसके अलावा आप थर्ड एसी में भी ट्रैवल कर सकते हैं। इसके लिए आपको थोड़ा एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
इस पैकेज के तहत बेंगलुरु रेलवे स्टेशन से ट्रेन मिलेगी और रात भर यात्रा करने के बाद आपको मुन्नार, कोच्ची और अथिरापल्ली देखने को मौका मिलेगा। होटल में रुकने, गाड़ी से घूमने और ट्रैवल इंश्योरेंस इस टूर पैकेज में शामिल किया गया है। साथ ही खाने के लिए भी टूर पैकेज में पूरी व्यवस्था की गई है। लेकिन आपको किसी जगह की एंट्री टिकट का भुगतान खुद ही करना होगा।