लद्दाख टूर पैकेज (सौ. सोशल मीडिया)
IRCTC Tour Package Ladakh: लद्दाख एक ऐसी जगह है जहां पर लोग जाकर शांति और सुकून का अनुभव कर सकते हैं। यह जगह पहाड़ों, वादियों, हरियाली, बर्फ और हिमालय से घिरी हुई है। इस जगह को देखने के बाद किसी को भी उससे प्यार हो जाएगा। लद्दाख घूमने का प्लान तो हर कोई करना चाहता है लेकिन कई बार कुछ समस्याएं के कारण प्लानिंग पूरी नहीं हो पाती है। अगर आपको लद्दाख की ट्रिप करनी है तो चिंता न कीजिए। आईआरसीटीसी इस बार लद्दाख के लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है।
भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी लेह-लद्दाख विद सोमोरीरी एक्स अहमदाबाद नाम से टूर पैकेज लेकर आया है। इस शानदार टूर पैकेज के तहर आपको लद्दाख की सुंदर जगहों को देखने का मौका मिलेगा। दर्रों की भूमि ने नाम से फेमस लद्दाख हमेशा से यात्रियों की पहली पसंद रहा है। इस जगह को किसी भी मौसम में घूमने का प्लान कर सकते हैं।
इस टूर पैकेज में आपको लेह-नुब्रा-तुर्तक-थांग जीरो पॉइंट-नुब्रा-पैंगोंग और टीएसओ मोरोरी की यात्रा करवाई जाएगी। अगर आप सोलो लद्दाख ट्रिप करना चाहते हैं तो यह टूर पैकेज परफेक्ट रहेगा। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधा यात्रियों को टिकट बुक करने पर मजबूर कर देगी।
इस टूर पैकेज की शुरुआत 27 जुलाई 2025 को अहमदाबाद से लद्दाख के लिए होगी। जो 8 दिन और 7 रातों के लिए है। इस टूर पैकेज में रिटर्न एयर टिकट का खर्च भी शामिल किया गया है। साथ ही ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का खर्च टूर पैकेज में इंक्लूड है। इसके साथ ही डिलक्स होटल में रुकने की व्यवस्था भी की गई है।
यह भी पढ़ें:- मलेशिया और सिंगापुर जाने का सपना कर सकते हैं पूरा, बुक करें ये टूर पैकेज
अगर आप यह टूर पैकेज बुक करते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 69400 रुपए है। वहीं डबल शेयरिंग के लिए किराया 56500 और ट्रिपल शेयरिंग में 55900 रुपए तय किया गया है। इसके अलावा पांच से ग्याराह साल के बच्चों के लिए शुल्क 52400 रुपए है। इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
अगस्त में फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जा रहा है ऐसे में आप आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का लाभ उठाकर दोस्तों के साथ भी शेयरिंग में ट्रिप पर जा सकते हैं। खुद के साथ समय बिताने के लिए यह टूर पैकेज एकदम बेस्ट रहेगा।