ऊटी टूर पैकेज (सौ. सोशल मीडिया)
भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी समय-समय पर यात्रियों के लिए आकर्षक और किफायती टूर पैकेज लॉन्च करती है। जिसकी मदद से बिना किसी चिंता और प्लानिंग के हम कई जगहों को एक्सप्लोर कर पाते हैं। इस बार आईआरसीटीसी ने एक्सप्लोर ऊटी नाम से एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज को खासकर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो सोलो ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं।
आईआरसीटीसी के इस खास टूर पैकेज में आपको ऊटी की कई प्रमुख जगहों को दिखाया जाएगा। जिसमें डोडाबेट्टा पीक, चाय संग्रहालय, पाइकारा, जलप्रपात, मुदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान की सैर करवाई जाएगी। इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए आपको ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा क्योंकि यह आपके बजट में सभी सुविधाएं दे रहा है।
ऊटी का यह टूर पैकेज 4 दिन और 3 रात को है जो 6 जुलाई 2025 को शुरू होगा। जिसके तहत आपको कोयंबटूर रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट से पिकअप किया जाएगा और वहां से ऊटी ले जाया जाएगा। ऊटी पहुंचकर होटल में चेक इन करने के बाद आपको बॉटनिकल गार्डन और ऊटी झील की यात्रा करवाई जाएगी। इसके अलावा आपको बेहतरीन होटल में रुकने की व्यवस्था भी मिलेगी।
इस खास टूर पैकेज में आपको खाने की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें ब्रेकफास्ट का खर्च शामिल है। साथ ही पूरी यात्रा आपको एसी वाहन के जरिए करवाई जाएगी। घूमने के दौरान आपको गाड़ी से आने जाने की सुविधा भी मिलेगी। आप अपनी जरूरत के हिसाब से टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं। सोलो ट्रैवलर्स के लिए इस तरह के टूर पैकेज काफी किफायती और आरामदायक होते हैं।
यह भी पढ़ें:- भारत के सबसे छोटे हिल स्टेशन की करें सैर, इसकी खूबसूरती देख रह जाएंगे दंग
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं, तो प्रति व्यक्ति किराया 26100 रुपए है। वहीं डबल शेयरिंग में यह किराया 13050 रुपए है। वहीं अगर आप तीन लोगों के साथ शेयरिंग करते हैं तो किराया 9965 रुपए तय किया गया है। इसके अलावा अगर आप बच्चों को साथ में ले जाना चाहते हैं, तो 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए किराया 3750 रुपए तय किया गया है। इस टूर पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।