तिरुपति बालाजी के दर्शन करने का प्लान, IRCTC के इस टूर पैकेज का उठाएं लाभ
IRCTC Tour Package: अगर आपको घूमने फिरने का शौक है लेकिन ट्रिप प्लानिंग करना ज्यादा पसंद नहीं है, तो ऐसे में आप आईआरसीटीसी के ट्रैवल पैकेज का लुत्फ ले सकते हैं। जिसके टिकट बुक करके सारी चिंताएं दूर हो जाएंगी। आपको रहने से लेकर खाने तक की व्यवस्था टूर पैकेज में आसानी से मिल जाएगी। समय-समय पर आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए मंदिर, पहाड़, समुद्र वाली जगहों पर घूमने का मौका देता है। इस बार आईआरसीटीसी के टूर पैकेज के जरिए तिरुपति बालाजी के दर्शन कर सकते हैं। आइए, जानते हैं इस टूर पैकेज से जुड़ी जानकारी के बारे में-
भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी के इस खास टूर पैकेज का नाम लॉर्ड बालाजी एंड वेल्लोर गोल्डन टेंपल दर्शन है। बता दें कि इसकी शुरुआत 11 फरवरी से शुरु हो रही है। इसके जरिए यात्रियों को ट्रेन में सफर करते हुए तिरुपति बालाजी के दर्शन करने का मौका मिलेगा। इसके लिए अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का होगा। जिसमें आपको आरामदायक रेल टूर करने का मौका मिलेगा। यात्री 3एसी क्लास में सफर कर सकेंगे। इसकी शुरुआत हटिया, झारखंड से होगी। इसके बाद राउरकेला, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बलांगीर, टिटलागढ़ और विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन से बोर्डिंग कर सकेंगे। बता दें इस ट्रेन का नाम एचटीई एमएमवीबी एक्सप्रेस है। इस टूर पैकेज के जरिए यात्रियों को तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करने के अलावा अन्य लोकप्रिय मंदिर घूमने का भी मौका मिलेगा। आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है। तिरुपति को तिरुमाला नाम से भी जाना जाता है। श्री वेंकटेश्वर मंदिर, वेल्लोर स्वर्ण मंदिर और पद्मावती मंदिर के दर्शन करने भी मिलेंगे।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
इस खास टूर पैकेज में एक व्यक्ति के टिकट का किराया 35300 रुपए तय किया गया है। वहीं डबल ऑक्यूपेंसी के लिए यह 22200 रुपए है। इसके अलावा तीन लोगों के साथ शेयरिंग पर 19250 रुपए टिकट है। अगर आप बच्चे के साथ ट्रैवल करना चाहते हैं तो उसके लिए व्यवस्था की गई है।