
श्रीलंका (सौ. फ्रीपिक)
Srilanka Tour Package: आईआरसीटीसी समय-समय पर यात्रियों के लिए टूर पैकेज का प्लान लेकर आती है। जिसके जरिए यात्रियों को सभी सुविधाएं मिलती हैं और बजट में नेशनल से लेकर इंटरनेशनल डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर करने का मौका मिलता है। इसी तरह का एक टूर पैकेज दोबारा आईआरसीटीसी द्वारा लॉन्च किया गया है। इस टूर पैकेज के जरिए आपको श्रीलंका की खूबसूरती देखने को मिलेगी।
अगर आप बजट में इंटरनेशनल ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो बजट को लेकर बिल्कुल परेशान न हों। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने श्री रामायण यात्रा- श्रीलंका एक्स इंदौर नाम से आकर्षक टूर पैकेज लॉन्च किया है। नेगोंबो-दांबुला-नुवारा एलिया-कैंडी-कोलंबो की यात्रा इस पैकेज के जरिए कर सकेंगे। जिसमें आपको रामबाड़ा झरना, हनुमान मंदिर, चाय बागान की मनोरम यात्रा करने का मौका मिलेगा।
श्रीलंका का यह टूर पैकेज 7 दिन और 6 रात का है जिसकी शुरुआत 11 दिसंबर 2025 को इंदौर हवाई अड्डे से होगी। दोपहर को कोलंबो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपका आगमन होगा। आगमन पर स्थानीय प्रतिनिधि द्वारा स्वागत और अभिवादन फिर सड़क मार्ग से नेगोम्बो स्थानांतरण होगा। इसके बाद नेगोम्बो के होटल में चेक इन और रात को आराम करने का इंतजार कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- दिसंबर में भारत की इन ऑफबीट जगह पर करें यात्रा, दोस्तों के साथ मजे करने का बढ़िया प्लान
आईआरसीटीसी के इस खास टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का खर्च भी शामिल रहेगा। इस टूर पैकेज में आपको रुकने के लिए शानदार होटल में व्यवस्था मिलेगी। परिवार के साथ घूमने के लिए यह टूर पैकेज एकदम बेस्ट रहेगा। जिसमें आपको कोई चिंता नहीं करनी पड़ेगी। समुद्र के किनारे प्राकृतिक सुंदरता का मजा लेना चाहते हैं तो इस टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं।
अगर आप सिंगल शेयरिंग में ट्रिप करते हैं तो टूर पैकेज का किराया 97100 रुपए रहेगा। वहीं डबल शेयरिंग पर प्रति व्यक्ति किराया 77000 रुपए है और तीन लोगों के साथ शेयरिंग पर यह किराया 74900 रुपए प्रति व्यक्ति तय किया गया है। वहीं, दो साल से 11 साल तक के बच्चों के लिए किराया 49600 रुपए तय किया गया है।






