
सर्दियो में ध्यान रखें ये जरूरी टिप्स (सौ. सोशल मीडिया)
Travel Tips: सर्दियों का समय वैसे बहुत ही रोमांचक और ताजगी भरा होता है, लेकिन अगर इस समय ट्रैवलिंग करते हैं तो मजा दोगुना हो जाता है। बर्फीली पहाड़ियां, कोहरे से ढकी सड़कें, गरमा गरम चाय और खूबसूरत प्राकृतिक नजारे ये सभी चीजें विंटर ट्रैवल को खास बनाती हैं। हालांकि इस समय घूमना जितना मजेदार होता है उतना ही सावधान रहने की भी जरूरी होती है। ठंड में थोड़ी सी लापरवाही भी पूरा ट्रिप खराब कर सकती है।
इसलिए सर्दियों में ट्रिप प्लान करने से पहले कुछ जरूरी टिप्स को फॉलो करना चाहिए। जिससे सफर आरामदायक, सुरक्षित और यादगार बन सके।
किसी भी जगह पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो पहले उस जगह के बारे में रिसर्च जरूर कर लें। दिसंबर जनवरी की बर्फबारी के समय कई हिल स्टेशन पर कहीं सड़कें बंद हो जाती हैं तो कहीं होटल फुल हो जाते हैं। इसलिए निकलने से पहले मौसम की जानकारी, होटल बुकिंग, रोड के हालात, लोकल ट्रांसपोर्ट की जानकारी जरूर लें।
किसी भी सफर पर जाने से पहले अपने साथ हमेशा पानी की बोतल और खाने पीने का थोड़ा सा सामान जरूर रख लेना चाहिए। साथ ही ठंड में पानी कम पीते हैं तो यह समस्या बन सकती है। इसलिए ठंड में भी शरीर को हाइड्रेट रखें और साथ ड्राई फ्रूट्स, प्रोटीन बार, चॉकलेट, एनर्जी ड्रिंक्स, बिस्किट जैसी चीजों को रास्ते में खाते रहें।
यह भी पढ़ें:- क्रिसमस पर इन बर्फीली जगहों पर मनाएं जश्न, फैमिली के साथ करें फुल इंजॉय
सर्दियों में फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है। इसलिए अपने साथ पावर बैंक और जरूरी डॉक्यूमेंट्स रखें। पॉकेट में या बैग में जहां पर नमी न हो। इस तरह अगर आपको कहीं जरूरत होगी तो ये चीजें काफी काम आएंगी। कई बार होटल बुकिंग के लिए भी आईडी मांगी जाती है।
अगर कार या बाइक से सफर कर रहे हैं तो सर्दियों में इसकी सर्विसिंग पहले करवाएं। टायर , ब्रेक, वाइपर, फॉग लाइट्स जैसी चीजों को जरूर चेक करें। बर्फीले इलाकों में स्नो चेन, टॉर्च और बेसिक टूलकिट को साथ रखें। इसके अलावा साथ हमें पेन किलर, एंटीसेप्टिक जैसे रेगुलर मेडिसिन को भी साथ रखें।
सर्दियों में रात को ट्रैवल करने से बचें क्योंकि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है जिससे खतरा बढ़ सकता है। सर्दियों में ट्रैवल करने का अपना अलग मजा ह। लेकिन इन चीजों को ध्यान में रखकर आप आरामदायक और मजेदार सफर तय कर सकते हैं।






