
YouTube में आए कुछ नए फीचर्स। (सौ. Pixabay)
नवभारत टेक डेस्क: दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube अब 20 साल का हो चुका है। 23 अप्रैल 2025 को कंपनी ने अपने दो दशक पूरे कर लिए, और इस खास मौके पर यूज़र्स के लिए नए और एडवांस फीचर्स की सौगात लेकर आया है। YouTube का ये अपग्रेड न केवल प्लेटफॉर्म को यूज़र-फ्रेंडली बनाएगा, बल्कि वीडियो देखने का अनुभव भी और अधिक पर्सनल और मज़ेदार होगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, YouTube अपने वीडियो प्लेयर के इंटरफेस में बड़ा बदलाव कर रहा है। नए यूजर इंटरफेस (UI) में प्ले/पॉज़, स्किप, वीडियो चैप्टर और टाइमस्टैम्प जैसे फीचर्स अब पिल-शेप्ड कैप्सूल डिज़ाइन में दिखाई देंगे। Reddit पर कई यूज़र्स ने इसका अनुभव शेयर भी किया है और कहा कि ये इंटरफेस पहले से ज्यादा आसान और आकर्षक लग रहा है।
YouTube ने वॉयस कमेंट फीचर को भी शामिल किया है, जिसकी टेस्टिंग पहले कुछ चुनिंदा क्रिएटर्स के साथ की गई थी। इस नए फीचर के तहत यूज़र्स अब अपनी आवाज़ में कमेंट कर सकेंगे, जिससे एक्सप्रेशन और कम्युनिकेशन दोनों को नया आयाम मिलेगा।
YouTube Music और YouTube Premium यूज़र्स के लिए कंपनी ने Ask Music फीचर लॉन्च किया है। इसकी मदद से यूज़र्स AI के जरिए अपनी पसंद की थीम जैसे वर्कआउट ट्रैक, रिलैक्सिंग जैज आदि पर पर्सनलाइज्ड रेडियो स्टेशन तैयार कर सकेंगे। इसके साथ ही 4x प्लेबैक स्पीड ऑप्शन भी जोड़ा गया है, जिससे यूज़र्स तेज़ी से कंटेंट कंज़्यूम कर पाएंगे।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
फिलहाल ये सभी फीचर्स कुछ यूज़र्स के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन कंपनी ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में इन्हें ग्लोबली रोल आउट किया जाएगा। YouTube का मानना है कि ये अपडेट्स यूज़र एक्सपीरियंस को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।






