YouTube पर आ रहा Hype Feature, (सौ. Pocket-lint)
YouTube India Hype Feature: वीडियो शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म YouTube ने छोटे क्रिएटर्स को बढ़ावा देने के लिए अपना बहुप्रतीक्षित Hype फीचर ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसे सबसे पहले पिछले साल Made on YouTube इवेंट में पेश किया गया था और अब इसे भारत, जापान, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और इंडोनेशिया समेत 39 देशों में रोल आउट कर दिया गया है। इस फीचर के आने के बाद वीडियो के नीचे लाइक बटन के पास एक नया Hype बटन दिखाई देगा। इसका इस्तेमाल केवल उन क्रिएटर्स के लिए होगा, जिनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 5 लाख से कम है।
Hype फीचर के तहत दर्शक हर हफ्ते अपनी पसंद के तीन वीडियो को हाइप कर सकेंगे। हर हाइप के लिए कुछ प्वाइंट्स निर्धारित किए गए हैं, जो वीडियो को लीडरबोर्ड पर जगह दिलाने में मदद करेंगे।
YouTube इस फीचर को सिर्फ क्रिएटर्स की मदद तक सीमित नहीं रखना चाहता। कंपनी भविष्य में Extra Hype Plan भी ला सकती है, जिसके तहत क्रिएटर्स अपने वीडियो के लिए पेड हाइप खरीद सकेंगे।
साथ ही यूट्यूब अलग-अलग कैटेगरी जैसे गेमिंग और स्टाइल के लिए अलग हाइप लीडरबोर्ड लाने पर भी विचार कर रहा है। इससे कम सब्सक्राइबर्स वाले क्रिएटर्स को भी बड़ा दर्शक वर्ग मिल सकेगा और उनके वीडियो को अधिक ट्रैक्शन और रीच हासिल होगी।
ये भी पढ़े: भारत में इनडोर मोबाइल डेटा खपत ज्यादा, कवरेज की कमी अब भी चिंता का विषय
YouTube का यह कदम छोटे क्रिएटर्स को ग्लोबल प्लेटफ़ॉर्म पर बराबरी का अवसर देने की दिशा में अहम माना जा रहा है। अगर कम सब्सक्राइबर्स वाले क्रिएटर्स को दर्शकों से ज्यादा हाइप मिलता है तो उनके वीडियो ट्रेंड में आ सकते हैं और वे बड़े चैनलों की तरह ही पॉपुलैरिटी हासिल कर सकते हैं।