Youtube ने अपने पेज पर नए बदलाव किए है। (सौ. Freepik)
नवभारत डिजिटल डेस्क. कुछ समय पहले खबर सामने आई थी कि YouTube अपनी वेबसाइट के लिए आउट को बदलने वाला है। इस बदलाव में YouTube अपने अपलोड की जाने वाली वीडियो से संबंधित दो अहम जानकारी छुपाने वाला है। पहली, वीडियो कब अपलोड की गई है और दूसरी, कितने लोगों ने वीडियो देखी या फिर व्यू की है।
इस बदलाव पर नजर जाते ही बताया गया कि नए लेआउट में वीडियो के नीचे न तो अपलोड होने की तारीख दिखेगी और न ही यह पता चलेगा कि कितने लोगों ने वीडियो देखी है। सिर्फ वीडियो का थंबनेल, टाइटल और चैनल का नाम ही देखा जा सकेगा।
ये भी पढ़े: बेकार के ग्रुप कर देते हैं लोग ऐड, इस एक सेटिंग से WhatsApp होगा सुरक्षित
इस नए अपडेट पर कई बड़े यूट्यूब क्रिएटर ने खुशी नहीं जाहिर की है। लोग इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों को लगता है कि यूट्यूब को ऐसा नहीं करना चाहिए। कुछ लोगों का मानना है कि सिर्फ व्यू अकाउंट हटाना ठीक है लेकिन अपलोड डेट को छुपाना गलत है।
ऐसे में असर की बात की जाए तो लोगों को चिंता है कि अगर व्यू अकाउंट और अपलोड डेट हटा दी जाएगी तो कम देखी जाने वाली वीडियो को कोई नहीं देखेगा। वहीं, कुछ लोगों का कहना यह भी है कि इससे नए क्रिएटर को फायदा होगा क्योंकि ज्यादा व्यूज वाली वीडियो का दबाव कम हो जाएगा।
ये भी पढ़े: OpenAI ने चैट हिस्ट्री सर्च फीचर पर किया काम, RAG के साथ ये फीचर्स
YouTube ने भी स्पष्ट किया है कि एक्सटेंशन के कारण होम पेज का अनुभव बदल जाएगा। हो सकता है कि आप कुछ ब्राउजर एक्सटेंशन इस्तेमाल कर रहे हों, जिसकी वजह से आपको ऐसा लग रहा हो। यूट्यूब में यह चलती है कि एक्सटेंशन बंद करने के बाद यह दिक्कत नहीं आएगी। आप इसे रिपोर्ट कर सकते हैं। आपको बाद में यूट्यूब में पहले भी कुछ बदलाव बताए थे, जैसे कि 2021 में डिसलाइक बटन हटाने का बदलाव।