YouTube ने किया नया फीचर लॉन्च। (सौ. YouTube)
YouTube New Update Screen Time Control: अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो एक बार YouTube Shorts देखना शुरू करते हैं और फिर घंटों तक फोन से नज़र नहीं हटा पाते, तो अब आपके लिए खुशखबरी है। Google के स्वामित्व वाली कंपनी YouTube ने शॉर्ट्स के लिए Instagram जैसे एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो यूजर्स को अपने वॉच टाइम पर खुद नियंत्रण रखने का मौका देगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स तय कर सकेंगे कि वे रोजाना कितनी देर तक शॉर्ट्स देखना चाहते हैं, और तय समय पूरा होते ही उनके पास एक नोटिफिकेशन अलर्ट पहुंच जाएगा।
इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि इसमें यूजर्स खुद अपनी टाइम लिमिट कस्टमाइज कर सकते हैं। यानी कंपनी की ओर से कोई फिक्स लिमिट नहीं दी जाएगी। यूजर चाहे तो 30 मिनट, 1 घंटा या 2 घंटे की सीमा तय कर सकते हैं। जैसे ही यह तय समय पूरा होगा, स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा जो यूजर को याद दिलाएगा कि उनका शॉर्ट्स देखने का समय खत्म हो चुका है।
हालांकि, यह नोटिफिकेशन डिसमिस किया जा सकता है, लेकिन यह लगातार यूजर को उसकी सेट की गई डिजिटल बाउंड्री की याद दिलाता रहेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर का उद्देश्य यूजर्स को घंटों की स्क्रॉलिंग से बचाना और उन्हें अपने स्क्रीन टाइम को मैनेज करने में मदद करना है।
YouTube ने बताया कि यूजर अपने अकाउंट की सेटिंग्स में जाकर इस फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं। वहां पर “Shorts Watch Limit” नाम का एक नया विकल्प जोड़ा गया है, जिसके तहत वे अपनी पसंद के अनुसार टाइम सेट कर पाएंगे।
कंपनी ने इस फीचर को धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है, इसलिए कुछ यूजर्स को इसे पाने में थोड़ा वक्त लग सकता है। भविष्य में इसे Parental Control फीचर से भी जोड़ा जाएगा, जिससे माता-पिता अपने बच्चों के लिए वॉच टाइम लिमिट सेट कर सकेंगे। एक बार लिमिट सेट होने के बाद बच्चे उसे डिसमिस नहीं कर पाएंगे, जिससे यह फीचर परिवारों के लिए भी खासा उपयोगी साबित होगा।
टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि YouTube का यह कदम डिजिटल हेल्थ और यूजर वेल-बीइंग की दिशा में एक अहम प्रयास है। इससे लोगों को अपनी ऑनलाइन आदतों पर नियंत्रण रखने और डिजिटल बैलेंस बनाए रखने में मदद मिलेगी।