
एक्स, चैटजीपीटी डाउन। इमेज-एआई।
X, Canva, Spotify, Chat GPT Down, Cloudflare: एलन मस्क की कंपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) के डाउन होने से दुनियाभर में करोड़ों लोग परेशान हुए। इस बीच कई अन्य प्लेटफॉर्म भी डाउन हो गए। इस कारण दुनियाभर के करोड़ों यूजरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
जानकारी के अनुसार, X ही नहीं, Canva, चैटजीपीटी और Spotify भी ठप हुए हैं। वैसे, एक्स डाउन होने के कुछ देर में ठीक होकर चलने लगा था, लेकिन फिर से वह डाउन हो गया है। इन सभी प्लेटफॉर्मों के डाउन होने की पीछे का कारण Cloudflare बताया जा रहा है। ऐसे में आम लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्लाउडफ्लेयर है क्या? इससे इतनी साइटों का क्या लेना-देना?
क्लाउडफ्लेयर (Cloudflare) की वेबसाइट के अनुसार, वह इंटरनेट पर चलने वाले सबसे बड़े नेटवर्क में से एक है। लोग अपनी वेबसाइटों और सेवाओं की सुरक्षा और प्रदर्शन बढ़ाने के लिए क्लाउडफ्लेयर सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं। Cloudflare कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (CDN), डीएनएस सेवाएं और वेबसाइट सुरक्षा जैसे विभिन्न कार्य करता है। इससे यूजरों के लिए वेबसाइटों को लोड करना तेज होता है और हानिकारक ट्रैफिक, मैलवेयर और बॉट्स से बचाव होता है।
इसमें कुछ खराबी आ गई, जिससे माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X, Canva, Spotify, ChatGPT डाउन हो गए। इस कारण दुनियाभर के करोड़ों यूजरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। Cloudflare से ही X, Canva, Spotify, ChatGPT समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट खुद को साइबर क्राइम और अन्य चुनौतियों से सुरक्षित रखते हैं।
एलन मस्क के प्लेटफॉर्म X पर किसी प्रकार के अपडेट और ट्विट किया जाता है। लोग इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल फोटो, वीडियो, कोई लेख, खबर आदि पोस्ट करने के लिए करते हैं। इसके डाउन होने के कारण से ये सभी काम घंटेभर प्रभावित हुए। Canva डाउन होने से फोटो को एडिट करने और इससे जुड़े कोई काम करने में परेशानी आई। Spotify से लोग गाने सुनते हैं। कई कंपनियों के पॉडकास्ट सुनते हैं। इसके डाउन होने के कारण इसके यूजरों को काफी परेशानी हुई।
यह भी पढ़ें: WhatsApp और Instagram के सामने नई चुनौती, Elon Musk की X Chat के साथ एंट्री
ChatGPT ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट है, जिसे Open AI ने बनाया है। इससे लोग कई तरह की मदद लेते हैं। इनमें लिखना, जानकारी प्राप्त करना, किसी सवाल का जवाब पाना आदि शामिल हैं। इसके डाउन के कारण इन सुविधाओं का लोगों को लाभ नहीं मिल पाया।






