
Elon Musk ने लगाया WhatsApp पर बड़ा आरोप। (सौ. AI)
Elon Musk X Chat: Tesla और SpaceX के मालिक Elon Musk ने एक बार फिर टेक वर्ल्ड में हलचल मचा दी है। इस बार उन्होंने WhatsApp पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह ऐप यूजर्स की प्राइवेसी से समझौता करता है। मस्क का दावा है कि “WhatsApp को पता होता है कि लोग क्या मैसेज कर रहे हैं और इसी आधार पर यूजर्स को विज्ञापन दिखाए जाते हैं।” Musk ने इसे “एक बड़ी सुरक्षा खामी” बताया और इसी को दूर करने के लिए अब वे लेकर आ रहे हैं अपना नया ऐप ‘X Chat’।
Musk ने घोषणा की है कि उनका नया मैसेजिंग ऐप X Chat, आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा। यह ऐप सीधे WhatsApp से मुकाबला करेगा और मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के साथ इंटीग्रेट होगा। यह ऐप स्मार्टफोन पर चलने के साथ-साथ X प्लेटफॉर्म की चैट सर्विस को भी एक नई दिशा देगा।
Elon Musk के मुताबिक, “X Chat यूजर्स को अब तक की सबसे सुरक्षित चैटिंग सुविधा देगा।” इस ऐप में होंगे ये बड़े फीचर्स:
Musk का दावा है कि “X Chat ऐप बनेगा भविष्य का सबसे भरोसेमंद कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म।”
ये भी पढ़े: भारत में Apple की ऐतिहासिक कमाई, रिकॉर्ड तोड़ iPhone बिक्री से बढ़ा मुनाफा
हालांकि मस्क के आरोपों पर अभी तक कोई ठोस सबूत पेश नहीं किए गए हैं। WhatsApp का कहना है कि उसके सारे मैसेज “एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड” होते हैं और कंपनी भी उन्हें नहीं पढ़ सकती। इसलिए कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि मस्क के दावे Promotional Strategy का हिस्सा हो सकते हैं, ताकि X Chat को ज्यादा ध्यान मिल सके।
यह पहली बार नहीं है जब एलन मस्क ने किसी प्लेटफॉर्म को चुनौती दी हो। इससे पहले उन्होंने Wikipedia पर भी निशाना साधा था और उसका विकल्प “GrokiPedia” लॉन्च किया था। अब ऐसा लग रहा है कि WhatsApp के बाद मस्क का अगला निशाना मैसेजिंग वर्ल्ड का बादशाह बनने पर है।






