
X Chat में आए खास फीचर्स। (सौ. X)
X Direct Messaging: Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने मैसेजिंग की दुनिया में तहलका मचा दिया है। प्लेटफॉर्म पर अब एक नया फीचर X Chat लॉन्च होने लगा है, जिसने WhatsApp और Instagram जैसे दिग्गजों की टेंशन बढ़ा दी है। यह फीचर फिलहाल iOS और वेब यूज़र्स के लिए रोलआउट हो रहा है, जबकि एंड्रॉयड पर भी जल्द उपलब्ध होने वाला है। X Chat असल में मौजूदा DM फीचर का अपग्रेडेड संस्करण है, जिसमें यूजर्स को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड, प्राइवेसी-फोकस्ड चैटिंग का तगड़ा अनुभव मिलेगा। यह वन-ऑन-वन और ग्रुप मेसेजिंग दोनों को सपोर्ट करता है।
X Chat सिर्फ टेक्स्टिंग तक सीमित नहीं है। इसमें वॉइस कॉल, वीडियो कॉल, फाइल sharing, जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्लेटफॉर्म पर जल्द ही वॉइस मेमो का फीचर भी जोड़ा जाएगा। यही नहीं, उपयोगकर्ता अपने संदेशों को एडिट, डिलीट या ऑटो-डिसअपीयर भी कर सकते हैं। एक्स ने सुरक्षा को देखते हुए एक खास फीचर जोड़ा है यदि कोई आपकी चैट का स्क्रीनशॉट लेता है, तो इसका नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा। सबसे बड़ी बात, इस चैट में किसी तरह की ऐडवर्टाइजिंग या ट्रैकिंग नहीं की जाएगी, जिससे यह पूरी तरह प्राइवेसी-सेंट्रिक बन जाता है।
Elon Musk ने संकेत दिया है कि X Chat में पेड यूजर्स को कई खास सुविधाएं मिलेंगी, जिनमें शामिल हैं
X Chat की खास बात यह है कि इसे Rust प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। Rust अपनी स्पीड, सिक्योरिटी और बिटकॉइन प्रोटोकॉल जैसे डेटा-प्रोटेक्शन स्टैंडर्ड के लिए मशहूर है, जिससे यह चैटिंग अनुभव और भी सुरक्षित बन जाता है।
एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मेसेजिंग का उपयोग करने के लिए आपके पास X ऐप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए। दोनों यूजर एक-दूसरे को फॉलो या सब्सक्राइब करते हों। पहले भी आपस में मेसेजिंग हुई हो, या पहले कभी एन्क्रिप्टेड DM भेजा/रिसीव किया गया हो।
फिलहाल X मानता है कि सुरक्षा केवल Meta Data सुरक्षा तक सीमित नहीं है यानी किसने किसे और कब मेसेज किया, इसकी जानकारी छुपी रहती है। अभी मैन-इन-द-मिडल अटैक के खिलाफ सुरक्षा पूरी तरह सक्षम नहीं है।
कंपनी ने कहा है, यदि कोई “malicious insider या खुद X” भी किसी बातचीत में बदलाव करता है, तो उपयोगकर्ता को इसका पता नहीं चलेगा। हालांकि, कंपनी जल्द ही डिवाइस वेरिफिकेशन और मेसेज इंटीग्रिटी के लिए नए ऑथेंटिकेशन टूल्स जारी करने वाली है।






