WhatsApp से कर सकते है किसी भी तरह की payment. (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए लगातार नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है। हर दिन नए अपडेट जारी किए जाते हैं और कुछ फीचर्स की बीटा टेस्टिंग भी चल रही है। अब WhatsApp एक ऐसा फीचर लाने की तैयारी में है, जिससे यूजर्स एक ही प्लेटफॉर्म पर कई तरह के काम कर सकेंगे। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है और जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp के इस नए फीचर की मदद से यूजर्स बिजली, पानी और गैस जैसे जरूरी बिलों का भुगतान कर सकेंगे। इसके अलावा, मोबाइल रिचार्ज और किराया भुगतान की सुविधा भी मिलेगी। WhatsApp अपने UPI-बेस्ड पेमेंट सिस्टम ‘WhatsApp Pay’ को और बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहा है, जिससे यूजर्स को किसी थर्ड-पार्टी ऐप पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
WhatsApp Pay को पहले NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) से सीमित संख्या में यूजर्स के लिए अनुमति मिली थी। शुरुआत में केवल 10 करोड़ यूजर्स ही इसका इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन अब यह सीमा हटा दी गई है। हालांकि, अभी तक WhatsApp Pay ने अपने पुराने यूजर बेस तक नहीं पहुंचा है और इसे करीब 5.1 करोड़ यूजर्स ही इस्तेमाल कर रहे हैं, जो इसके कुल यूजर बेस का महज 10% ही है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
भारत में डिजिटल पेमेंट सेगमेंट में पहले से ही कड़ी प्रतिस्पर्धा है। मौजूदा समय में PhonePe करीब 48% मार्केट शेयर के साथ सबसे आगे है, जबकि Google Pay 37% मार्केट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर है। ऐसे में WhatsApp Pay को इन दिग्गज कंपनियों से कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
WhatsApp का यह नया अपडेट डिजिटल पेमेंट की दुनिया में बड़ा बदलाव ला सकता है और इसे भारतीय बाजार में PhonePe और Google Pay को चुनौती देने के लिए एक मजबूत दावेदार बना सकता है।