
बैंकों में छुट्टी। इमेज-एआई
Bank Holidays January 2026: साल का आखिरी महीना दिसंबर चंद दिनों में खत्म होने वाला है। इसके बाद नए साल का आगाज होगा। जनवरी 2026 में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें पब्लिक हॉलिडे के अलावा रविवार और दूसरा-चौथा शनिवार भी शामिल हैं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी होगी। 24 जनवरी को चौथा शनिवार और 25 जनवरी को रविवार है। ऐसे में लोगों को घूमने या कोई फैमिली आउटिंग प्लान करने के लिए एक लॉन्ग वीकेंड भी मिल जाएगा। रेगुलर वीकेंड क्लोजिंग के अलावा कई राज्यों में पब्लिक हॉलिडे की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों में छुट्टियों को 3 कैटेगरी में बांटा है। पहला-हॉलिडे अंडर निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट। दूसरा-हॉलिडे अंडर द निगोशिएबल एक्ट। तीसरा-रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलीडे। अगले महीने तीनों कैटेगरी में छुट्टियां पड़ रही हैं। ऐसे में आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो आरबीआई के हॉलिडे कैलंडर को ध्यान में रखना होगा।
1 जनवरी- न्यू ईयर डे/ गान-नगाई पर आइजॉल, चेन्नई, गंगटोक, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा, कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
2 जनवरी- न्यू ईयर सेलिब्रेशन/ मन्नत जयंती पर आइजॉल, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बद रहेंगे।
3 जनवरी- हजरत अली के बर्थडे पर लखनऊ में सभी बैंक बंद रहेंगे।
4 जनवरी- देश के सभी बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी।
10 जनवरी-सभी बैंकों में सेकेंड सैटर्डे पर काम नहीं होगा।
11 जनवरी- सभी बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी।
12 जनवरी- विवेकानंद जयंती पर कोलकाता में सभी बैंक बंद रहेंगे।
14 जनवरी- मकर संक्रांति/माघ बिहू के मौके पर अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे।
15 जनवरी- उत्तरायण पुण्यकाल/पोंगल/माघे संक्रांति/मकर संक्रांति के मौके पर बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, हैदराबाद और विजयवाड़ा में बैंकों में काम नहीं होगा।
16 जनवरी- तिरुवल्लुपुर दिवस पर चेन्नई में सभी बैंक बंद रहेंगे।
17 जनवरी- उझावर थिरुनल के मौके पर चेन्नई के सभी बैंकों में काम नहीं होगा।
18 जनवरी- देश के सभी बैंकों में रविवार की छुट्टी होगी।
23 जनवरी- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती/ सरस्वती पूजा/ बसंत पंचमी पर अगरतला, कोलकाता, भुवनेश्वर, कटक और यूपी के कुछ शहरों में सभी बैंक बंद रहेंगे।
24 जनवरी- देश के सभी बैंकों में चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी।
25 जनवरी- देश के सभी बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी।
26 जनवरी- गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसे का लेन-देन या अन्य काम कर सकते हैं। इन सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का असर नहीं पड़ेगा।
शेयर बाजार में जनवरी में 9 दिन ट्रेडिंग नहीं होगी। 4 रविवार और 4 शनिवार के साथ-साथ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग बंद रहेगी।
यह भी पढ़ें: अगले सप्ताह 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, प्लान कर लें अपना कामकाज
26 जनवरी- गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर मार्केट बंद रहेंगे।
3 मार्च- होली पर शेयर बाजारों में काम नहीं होगा।
26 मार्च- श्रीराम नवमी पर शेयर मार्केट में क्लोजिंग रहेगी।
31 मार्च- श्री महावीर जयंती पर शेयर बाजार बंद रहेंगे।
3 अप्रैल- गुड फ्राइडे होने के कारण शेयर मार्केट में ट्रेडिंग नहीं होगी।
14 अप्रैल- डॉ. बीआर आंबेडकर जयंती पर शेयर मार्केट क्लोज रहेगा।
1 मई- मजदूर दिवस और महाराष्ट्र दिवस के कारण शेयर बाजार बंद रहेंगे।
28 मई- बकरी ईद के अवसर पर शेयर मार्केट बंद रहेंगे।
26 जून- मुहर्रम के कारण शेयर बाजार बंद रहेंगे।
14 सितंबर- गणेश चतुर्थी पर शेयर मार्केट में क्लोजिंग रहेगी।
2 अक्टूबर- गांधी जयंती पर शेयर मार्केट में काम नहीं होगा।
20 अक्टूबर- दशहरे पर शेयर मार्केट क्लोज रहेंगे।
10 नवंबर- दीपावली पर ट्रेडिंग नहीं होगी।
24 नवंबर- प्रकाश पर्व पर शेयर मार्केट बंद रहेंगे।
25 दिसंबर- क्रिसमस पर शेयर मार्केट बंद रहेंगे।






