
राहु केतु ट्रेलर (सोेर्स: सोशल मीडिया)
Pulkit Samrat Varun Sharma Film Rahu Ketu: फिल्मी दुनिया में कॉमेडी जब सामाजिक व्यंग्य और पौराणिक प्रतीकों के साथ मिलती है, तो उसका असर दर्शकों पर अलग ही पड़ता है। कुछ ऐसा ही अनुभव फिल्म ‘राहु केतु’ के ट्रेलर में देखने को मिला है, जिसे मेकर्स ने मंगलवार को रिलीज किया। पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और शालिनी पांडे स्टारर यह फिल्म अपने अनोखे नाम, मॉडर्न कहानी और जबरदस्त कॉमेडी के कारण चर्चा में आ गई है।
करीब 3 मिनट 7 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत पीयूष मिश्रा की दमदार आवाज से होती है। वह किस्सागोई के अंदाज में हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत शहर कुल्लू का जिक्र करते हैं और फिर दर्शकों का परिचय कराते हैं दो अजीब लेकिन दिलचस्प किरदारों से राहु और केतु। मजाकिया लहजे में उन्हें ‘दो उल्लू’ कहा जाता है, जो आगे चलकर कहानी की जान बनते नजर आते हैं।
वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट की एंट्री के साथ ही ट्रेलर में कॉमिक टाइमिंग और दोस्ती की मस्ती देखने को मिलती है। दोनों ऐसे जिगरी यार बने हैं, जिनकी मासूम शरारतें हर बार किसी बड़ी मुसीबत को जन्म दे देती हैं। उनकी बातचीत, एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज दर्शकों को उनकी पिछली हिट कॉमेडी फिल्मों की याद दिलाती है। ट्रेलर में कई ऐसे सीन हैं, जो हंसी के साथ-साथ कहानी के प्रति उत्सुकता भी बढ़ाते हैं।
जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, कहानी सिर्फ कॉमेडी तक सीमित नहीं रहती। इसमें भ्रष्टाचार, सिस्टम की खामियां और ताकतवर लोगों की सच्चाई उजागर करने जैसे गंभीर मुद्दों को भी हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है। राहु और केतु की उलटी-सीधी हरकतें धीरे-धीरे किसी बड़े सच की ओर इशारा करती नजर आती हैं।
ये भी पढ़ें- पहली बार क्लिफ जंपिंग करते दिखीं फातिमा सना शेख, शेयर किया रोमांचक अनुभव
शालिनी पांडे का ट्रेलर में स्क्रीन टाइम भले ही सीमित हो, लेकिन उनकी मौजूदगी प्रभावशाली है। उनका किरदार आत्मविश्वास और ग्लैमर से भरपूर दिखता है। सपोर्टिंग कास्ट में भी कई मजबूत कलाकार नजर आते हैं। अमित सियाल पुलिस अफसर की भूमिका में जमे हुए दिखाई देते हैं, जबकि चंकी पांडे और मनु ऋषि जैसे कलाकार ट्रेलर में रंग जमाते हैं। ‘राहु केतु’ 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।






