
WhatsApp का नया फीचर। (सौ. Freepik)
WhatsApp Cross Platform Chat: WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए एक ऐसा इनोवेटिव फीचर लेकर आ रहा है जो चैटिंग की दुनिया में बड़ा बदलाव साबित हो सकता है। अब आपको अलग-अलग मैसेजिंग ऐप्स जैसे Telegram या Signal डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं होगी, क्योंकि WhatsApp पर ही आप इन प्लेटफॉर्म्स के लोगों से सीधे बातचीत कर सकेंगे।
Meta के स्वामित्व वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप लंबे समय से क्रॉस-प्लेटफॉर्म मैसेजिंग तकनीक पर काम कर रहा है। WABetaInfo की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपियन यूनियन के कुछ यूज़र्स को इसका बीटा वर्जन टेस्टिंग के लिए मिल चुका है। इस फीचर की मदद से WhatsApp यूज़र्स अब उन लोगों को भी मैसेज भेज पाएंगे जो थर्ड-पार्टी ऐप्स जैसे Signal या Telegram का उपयोग करते हैं। इसे एक्टिव करने के लिए यूज़र्स को Settings > Account > Third-party Chats में जाकर विकल्प ऑन करना होगा।
इस फीचर के तहत यूज़र्स मैसेज, फोटो, वीडियो, वॉयस नोट्स और डॉक्यूमेंट्स भेज सकेंगे। साथ ही WhatsApp इनकमिंग चैट्स को व्यवस्थित करने के दो विकल्प देगा:
हालांकि, इस फीचर में स्टेटस अपडेट, स्टिकर्स और डिसअपीयरिंग मैसेजेस जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होंगी। साथ ही, ध्यान देने योग्य बात यह है कि जिन लोगों को आपने WhatsApp पर ब्लॉक किया है, वे थर्ड-पार्टी ऐप्स के ज़रिए आपसे संपर्क कर सकते हैं।
यूज़र्स को यह तय करने का विकल्प मिलेगा कि वे थर्ड-पार्टी ऐप्स से आने वाले चैट रिक्वेस्ट के नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं या बाद में रिव्यू करना। WhatsApp का दावा है कि वह इन थर्ड-पार्टी चैट्स की सामग्री नहीं पढ़ सकेगा, लेकिन इन ऐप्स की डेटा प्रोटेक्शन नीतियां अलग होंगी। इसके बावजूद, सभी क्रॉस-प्लेटफॉर्म चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित रहेंगी।
ये भी पढ़े: Galaxy S26 Ultra लेकर आ रहा है प्राइवेसी स्क्रीन और पावरफुल परफॉर्मेंस, जानें सारे फीचर्स
यह फीचर पूरी तरह वैकल्पिक रहेगा। अगर आप चाहें तो इसे बंद रख सकते हैं और WhatsApp पहले की तरह काम करता रहेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर 2026 की शुरुआत में यूरोपियन यूनियन में लॉन्च होगा, जबकि वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा अन्य प्लेटफॉर्म्स पर 2027 तक आने की उम्मीद है।






