
WhatsApp के इस फीचर को जान लें। (सौ. Design)
WhatsApp Delete Messages: WhatsApp आज दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्स में से एक बन चुका है। इसने लोगों के काम को न सिर्फ आसान बनाया है, बल्कि कई नए फीचर्स से चैटिंग अनुभव को भी बेहतर किया है। ऐसा ही एक फीचर है ‘Delete For Everyone’, जिसके जरिए यूजर्स किसी भी गलती से भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। इस सुविधा ने जहां कई लोगों की मदद की है, वहीं कुछ यूजर्स के लिए यह परेशानी का कारण भी बन जाती है, क्योंकि वे डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ नहीं पाते।
हालांकि WhatsApp ने अब तक ऐसा कोई ऑफिशियल फीचर जारी नहीं किया है जिससे डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ा जा सके, लेकिन एंड्रॉयड यूजर्स के पास एक खास ट्रिक मौजूद है। इस ट्रिक के जरिए आप उन मैसेजेस को भी देख सकते हैं जो सेंडर ने आपके चैट से डिलीट कर दिए हों।
Android स्मार्टफोन्स में मौजूद ‘Notification History’ फीचर के जरिए यह संभव है। इस फीचर के जरिए आपके फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन्स सेव हो जाते हैं जिसमें WhatsApp के डिलीट किए गए मैसेज भी शामिल हो सकते हैं। अगर यह फीचर आपके फोन में पहले से ही Enabled है, तो आप आसानी से डिलीट किए गए मैसेज पढ़ सकते हैं।
ये भी पढ़े: अब नहीं होगी डिवाइस की ओवरहीटिंग, वैज्ञानिकों ने बनाई नई माइक्रोफ्लूडिक कूलिंग तकनीक
यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
यह ट्रिक खासतौर पर उन यूजर्स के लिए उपयोगी है जो यह जानना चाहते हैं कि आखिर उन्हें कौन-सा मैसेज भेजकर डिलीट किया गया। हालांकि, यह फीचर सभी एंड्रॉयड डिवाइस में उपलब्ध नहीं होता, इसलिए यह देखना जरूरी है कि आपके फोन की सेटिंग्स में Notification History मौजूद है या नहीं।






