
कॉन्सेप्ट फोटो
नवभारत टेक डेस्क : WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया और आसान तरीका पेश किया है, जिससे वे चैनल्स को जल्दी और बिना किसी परेशानी के जॉइन कर सकते हैं। पहले, अगर आपको किसी चैनल से जुड़ना होता था, तो इसके लिए आपको उसका लिंक भेजना पड़ता था। अब WhatsApp ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स सिर्फ QR कोड स्कैन करके किसी भी चैनल से जुड़ सकते हैं। ऐसे में आज के टेक टिप्स में बात करेंगे कि आखिर ये फीचर काम कैसे करता है?
अब, चैनल के क्रिएटर्स को अपने चैनल के लिए एक QR कोड जेनरेट करने का ऑप्शन मिलेगा। इसे सोशल मीडिया पोस्ट, ईमेल, पोस्टर या किसी भी दूसरे माध्यम से शेयर किया जा सकता है। फिर, यूजर्स अपने फोन के कैमरा से इस QR कोड को स्कैन करेंगे और सीधे चैनल से जुड़ जाएंगे। यह तरीका पुराने लिंक शेयर करने की तुलना में बहुत आसान और तेज़ होगा।
यह तरीका खासतौर पर उस वक्त काम आएगा, जब किसी चैनल को बड़े पैमाने पर प्रमोट करना हो। जैसे कि, आप अपने दोस्तों या सोशल मीडिया फॉलोवर्स को बिना किसी जटिलता के इस QR कोड के जरिए चैनल से जोड़ सकते हैं।
यह फीचर बहुत ही सरल है और इसे तीन आसान स्टेप्स में इस्तेमाल किया जा सकता है –
1. QR कोड जेनरेट करें
चैनल की सेटिंग्स में जाएं और Share Code ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद, स्क्रीन पर आपका QR कोड दिखने लगेगा।
2. QR कोड शेयर करें
अब, इस कोड को सोशल मीडिया, ईमेल या पोस्टर के जरिए आसानी से शेयर किया जा सकता है। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे स्कैन करके चैनल जॉइन कर सकेंगे।
3. QR कोड स्कैन करें
किसी भी यूजर को बस अपने फोन का कैमरा खोलना होगा और QR कोड को स्कैन करना होगा। स्कैन करते ही, वे सीधे चैनल से जुड़ जाएंगे।
इस नए फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब चैनल को शेयर करने और जॉइन करने का तरीका बहुत आसान और बिना किसी गलती के होगा। QR कोड को कहीं भी प्रिंट करके, जैसे पोस्टर या कागज पर, शेयर किया जा सकता है, जिससे चैनल की पहुंच और भी बढ़ सकती है।
टेक की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!






