WhatsApp In Hindi (सौ.सोशल मीडिया)
WhatsApp In Hindi. आज के समय में हर उम्र के लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार घर के बुजुर्ग और कई लोगों को अंग्रेजी भाषा में टाइप करने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप अपने WhatsApp को एक सेटिंग से ही हिंदी में कर सकते हैं। जिसके बाद आपको WhatsApp इस्तेमाल करने में किसी तरीके की परेशानी नहीं आएगी।
WhatsApp पर आए दिन कोई ना कोई नया फीचर अपडेट होता रहता है, ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों के उपभोग के लिए WhatsApp नई सेटिंग को लेकर आया है। WhatsApp का इस्तेमाल ज्यादातर अंग्रेजी भाषा में किया जाता है, लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें अंग्रेजी नहीं आती है और वह हिंदी भाषा का सहारा लेना चाहते हैं। ऐसे में आप एक सेटिंग के माध्यम से व्हाट्सएप को हिंदी में इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: Jio देगा फ्री Netflix Plan, 3GB डेटा का रोज कर सकेंगे उपभोग
इस एक सेटिंग मात्र से आप अपने WhatsApp को हिंदी के अलावा कहीं और भाषाओं में भी बदल सकते हैं। अगर आपके घर में भी ऐसे लोग हैं तो उनके लिए सेटिंग आप जरूर करें। इसके लिए आपको उनके व्हाट्सएप अकाउंट में जाकर टॉप राइट कॉर्नर में 3 डॉट पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको सेटिंग में जाना है, वहां आप ऐप लैंग्वेज के विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद आपके सामने कई सारी भाषाओं का विकल्प आ जाएगा, जिसमें से आप हिंदी या फिर आपको जो भी भाषा पसंद है उसे सेलेक्ट कर सकते हैं। यह फीचर्स सेलेक्ट करने के बाद आपको WhatsApp में सभी चीज हिंदी में नजर आने लगेगी लेकिन ध्यान रखें कीबोर्ड में भाषा बदलने के लिए आपको फोन की सेटिंग का इस्तेमाल करना होगा।
ये भी पढ़े: Mukesh Ambani ने दिया दिवाली उपहार, 100GB क्लाउड स्टोरेज मिलेगी Free-Free-Free
WhatsApp में भाषा को बदलने के बाद अगर आप टाइपिंग में भी हिंदी भाषा को लाना चाहते हैं, तो ऐसे में आप अपनी फोन की सेटिंग से इसे चेंज कर सकते हैं। फोन की सेटिंग में जाकर आपको लैंग्वेज पर जाना है। जिसके बाद आप अपनी टाइपिंग में हिंदी भाषा को चुन सकते हैं। जिसके बाद एक क्लिक से ही आपका टाइपिंग बोर्ड भी हिंदी में हो जाएगा।