Reliance AGM 2024. मुकेश अंबानी जिओ यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आ गए हैं। बता दें कि Reliance AGM 2024 के दौरान मुकेश अंबानी ने अनाउंसमेंट किया कि जिओ यूजर्स को वह अब 100GB तक फ्री क्लाउड स्टोरेज देने वाले हैं। जिसके माध्यम से वह अपनी फोटोस, वीडियो को अच्छी तरीके से स्टोर कर पाएंगे और उन्हें कंट्रोल भी कर पाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि हम मार्केट में अफॉर्डेबल प्राइसेज को रखने वाले हैं ताकि जो यूजर्स और भी स्टोरेज चाहते हैं तो वह कम दामों में और स्टोरेज को खरीद सकें।
इसके साथ ही बता दे की जिओ इस साल दिवाली के मौके पर Jio AI Cloud को वेलकम करने वाला है। यह पावरफुल और अफोर्डेबल सॉल्यूशन बाकी AI स्टोरेज के लिए एक बड़ा कंपटीशन बन के सामने आया है।
फंक्शन के दौरान आकाश अंबानी ने कहा, “आज हम Jio Home में नए फीचर्स को शेयर कर रहे हैं। जो आपके घर को पहले से भी ज्यादा कनेक्ट, कन्वेनिएंट और स्मार्ट बना देगा। जिओ ने पिछले कुछ सालों में भारतीय घरों के अंदर डिजिटल होम सर्विसेज को ट्रांसफार्म कर दिया है और अब लाखों लोग अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट, सीमलेस वीडियो स्ट्रीमिंग और टॉप OTT एप्लीकेशंस को एंजॉय कर रहे हैं, जो हमारे जिओ होम और जिओ स्मार्ट टॉप बॉक्स पावर्ड में उपलब्ध है, लेकिन जिओ में सभी हमेशा यह मानते हैं कि जो संभव है, उसे और भी ज्यादा बढ़ना चाहिए”
ये भी पढ़े: मुकेश अंबानी ने किया दावा, भारत बना दुनिया का सबसे बड़ा इंटरनेट मार्केट
Jio TvOS उस की बात करें तो यह बड़ी स्क्रीन टीवी के लिए बनाया गया है। जो आपको एक फास्टर स्मूथ और ज्यादा पर्सनालाइज़्ड एक्सपीरियंस देगा। यह आपके घर में एक कस्टम मेड एंटरटेनमेंट सिस्टम होगा, जो Jio TvOS अल्ट्रा एचडी 4K वीडियो, डॉल्बी विजंस और भी कई एंटरटेनमेंट सोर्स को आप तक पहुंचया जाएगा। इसका मतलब है कि आपको बेस्ट पिक्चर साउंड क्वालिटी के साथ मूवी थिएटर वाला एक्सपीरियंस मिलेगा, लेकिन यह सब कुछ आपको अपने लिविंग रूम के कंफर्ट के साथ मिलने वाला है।