फोन में ब्लास्ट ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : भारत के कई राज्यों में पारा 50 डिग्री के भी पार जा चुका है, ऐसे में सभी चीजों को लेकर सावधानी बरतनी होती है। जहां लोग गर्मी से परेशान है, वहीं टेक्नोलॉजी पर भी मौसम की मार पड़ रही है। इस गर्मी के मौसम में यदि आप भी धूप में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते है, तो सतर्क हो जाइए क्योंकि इससे आपका मोबाइल फट भी सकता है। तेज धूप में फोन का उपयोग करने से आपके फोन के साथ-साथ आपको भी नुकसान हो सकता है, इसीलिए कुछ यूजफुल टिप्स से आप बड़े हादसे से बच सकते है।
आपने अक्सर ये अनुभव किया होगा कि धूप में स्मार्टफोन यूज करने से वो बहुत अधिक गर्म हो जाता है। ऐसे में आप किसी ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हो तो फोन इतना गर्म हो सकता है कि वो फट जाए। ऐसा इसीलिए होता है कि कई ऐसे ऐप्स होते है, जिन्हें प्रोसेसिंग के लिए ज्यादा बैटरी की जरुरत पड़ती है। इससे फोन काफी गर्म हो जाता है और कभी – कभी तो फट भी जाता है।
फोन को ज्यादा समय तक यूज करने से भी फोन गर्म हो सकता है, इसीलिए सबसे पहले फोन पर सभी काम रोक कर उसे ठंडा होने का समय दे। यदि आपकी धूप में फोन यूज करने की आदत है, तो कोशिश करे कि आप जब भी धूप में रहे हैवी ऐप्स का इस्तेमाल न करे। इससे आपके फोन की बैटरी लाइफ भी अच्छी रहेगी और आपका फोन फटने से भी बच सकता है।
आपने अक्सर देखा होगा कि धूप में फोन यूज करने पर कई बार आपके फोन का कैमरा काम करना बंद कर देता है, ऐसा होने पर आपका फोन स्विच ऑफ भी हो जाता है। यदि आपका फोन स्विच ऑफ नहीं होता है तो आशंका रहती है कि ज्यादा गर्म होने पर यह फट भी जाए। गेम्स, वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग ऐसे हैवी ऐप्स होते है, जिसके इस्तेमाल में बैटरी भी ज्यादा कंस्यूम होती है और फोन भी ज्यादा ही गर्म हो जाता है। इसीलिए जितना हो धूप में हैवी ऐप्स का उपयोग उतना कम करें।