YouTube के लिए ये AI है काम का। (सौ. Freepik)
आज के डिजिटल युग में YouTube पर सफल होना केवल अच्छी वीडियो बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि स्मार्ट टूल्स और तकनीकों का उपयोग भी उतना ही जरूरी हो गया है। खासकर AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते उपयोग ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए काम को न सिर्फ आसान किया है, बल्कि उनकी ग्रोथ को भी तेजी से बढ़ाया है। आइए जानते हैं वे टॉप AI ऐप्स जो YouTube चैनल को तेजी से ग्रो करने में मदद करते हैं।
ChatGPT की मदद से आप अपनी वीडियो के लिए यूनिक स्क्रिप्ट, टाइटल और डिस्क्रिप्शन तैयार कर सकते हैं। साथ ही यह ट्रेंडिंग टॉपिक पर भी सुझाव देता है जिससे आपका कंटेंट ज्यादा लोगों तक पहुंचे। “ChatGPT मेरे कंटेंट आइडियाज का सबसे बड़ा सोर्स है, इसकी वजह से मेरा रिसर्च टाइम काफी कम हो गया है।”
अगर आपके पास वीडियो फुटेज नहीं है लेकिन आप स्क्रिप्ट से वीडियो बनाना चाहते हैं तो Pictory AI बेस्ट ऑप्शन है। यह आपके टेक्स्ट को विजुअल वीडियो में बदल देता है।
एक अट्रैक्टिव थंबनेल ही व्यूज बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है। Canva AI के स्मार्ट फीचर्स जैसे Magic Resize और Background Remover की मदद से आप मिनटों में प्रोफेशनल थंबनेल बना सकते हैं।
ये दोनों AI-पावर्ड टूल्स आपके वीडियो को SEO फ्रेंडली बनाने, कीवर्ड रिसर्च, टाइटल सजेशन और कॉम्पिटिटर एनालिसिस जैसे फीचर्स देते हैं। इनका इस्तेमाल कर आप अपनी वीडियो की रैंकिंग सुधार सकते हैं।
Descript एक ऑल-इन-वन AI टूल है, जिसमें आप ऑडियो को टेक्स्ट में बदलकर एडिट कर सकते हैं। ये खासतौर पर पॉडकास्ट और वॉइसओवर वीडियो के लिए बेहद उपयोगी है।
अगर आप एक YouTuber हैं और अपने चैनल को प्रोफेशनल लेवल तक ले जाना चाहते हैं, तो इन AI टूल्स का इस्तेमाल जरूर करें। ये न सिर्फ आपके समय की बचत करेंगे, बल्कि आपके कंटेंट की क्वालिटी और पहुंच को भी कई गुना बढ़ा देंगे।