गूगल जेमिनी एआई (सोर्स:-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: आज के समय में दुनियाभर में AI का एक अलग महत्व है। यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आरही है। जहां भारत में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। Google जैसी बड़ी टेक कंपनियां अपने AI Google Gemini में लगातार सुधार कर रही हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए क्रम में Google Gemini AI में दो नए फीचर रोल आउट किए गए हैं। Google Gemini AI में पहले फीचर ‘गो लाइव विद जेमिनी’ के जरिए Google Workplace यूजर्स आसानी से चैटबॉट के साथ वास्तविक बातचीत कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स Google Gemini के अंदर अतिरिक्त जानकारी भी एक्सेस कर पाएंगे। Google Gemini AI के जरिए यूजर्स आसानी से फोन पर ही अच्छी जानकारी हासिल कर पाएंगे>
ये भी पढ़ें:-5G फोन में 108MP कैमरा और AI फीचर्स जेब पर नहीं पड़ेगा भारी, इस तारीख को मचेगी लूट
मिली जानकारी के अनुसार Google Gemini AI चैटबॉट का डेस्कटॉप अपडेट फ्लैश हो गया है। जिसको लेकर गूगल ने बताया कि Google Gemini Advanced यूजर्स की बातचीत के स्टाइल को अपनाएगा। इसके साथ ही यह यूजर्स के सभी सवालों का जवाब भी दे सकेगा। Google ने इस अपडेट पर कहा कि इस फीचर के जरिए यूजर्स को पहले के मुकाबले आसानी से और बेहतर तरीके से जानकारी मिलेगी। साथ ही इस फीचर की वजह से यूजर्स का काफी समय बचेगा।
गूगल ने कहा है कि नए अपडेट का फायदा गूगल वर्कप्लेस सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को मिलेगा। ऐसे यूजर जेमिनी की अतिरिक्त जानकारी का फायदा आसानी से उठा सकेंगे। साथ ही पैराग्राफ के आखिर में यूजर्स को मदद के लिए लिंक मिलेंगे। गूगल के मुताबिक कंटेंट से जुड़े लिंक देने से गूगल सब्सक्राइबर यूजर्स अतिरिक्त जानकारी हासिल कर सकेंगे। इस फीचर के जरिए यूजर्स का काफी काम आसान हो जाएगा।
वहीं इस मामले में आगे की जानकारी देते हुए Google ने अपनी एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि अक्सर यूजर्स किसी विषय के बारे में एक बार में ठीक से नहीं जान पाते हैं। ऐसे में यूजर्स आसानी से एक बार फिर चैटबॉट से उस कठिन विषय पर बात कर सकते हैं। यूजर्स इस चैटबॉट की मदद से नए बिजनेस आइडिया और महत्वपूर्ण विषयों पर बात कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-जेल से छुड़ने के बाद Pavel Durov कर दी ये अनाउंसमेंट, Telegram में दिखेगा नया फीचर