Telegram के CEO ने किया बड़ा खुलासा। (सौ. Pixabay)
Pavel Durov Telegram: आज के दौर में जहां टेक इंडस्ट्री के दिग्गज दिन-रात काम में डूबे रहते हैं और नींद को “समय की बर्बादी” मानते हैं, वहीं Telegram के CEO Pavel Durov ने सफलता की एक अलग परिभाषा गढ़ी है। उनका मानना है कि मानसिक शांति और आत्म-अनुशासन ही असली प्रोडक्टिविटी की पहचान है।
हाल ही में Lex Fridman के पॉडकास्ट में Pavel Durov ने खुलासा किया कि वह हर रात 11 से 12 घंटे की नींद लेते हैं। उन्होंने कहा, “अपने विचारों के साथ जागना मेरे लिए कोई समस्या नहीं, बल्कि एक आशीर्वाद है।” डुरोव के मुताबिक, उनके कई बेहतरीन विचार देर रात तब आते हैं जब मन स्वतंत्र रूप से सोचने के लिए खुला होता है। उनका मानना है कि पर्याप्त नींद लेने से न केवल मस्तिष्क बेहतर काम करता है बल्कि रचनात्मकता भी बढ़ती है।
Pavel Durov का दिन दूसरों से बिल्कुल अलग तरीके से शुरू होता है। वह सुबह उठते ही फोन को हाथ नहीं लगाते और अपने डिजिटल समय को सीमित रखने की सख्त कोशिश करते हैं। Lex Fridman ने भी बताया कि जब उन्होंने डुरोव के साथ दो हफ्ते बिताए, तो इस दौरान उन्होंने उन्हें कभी भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते नहीं देखा।
डुरोव ने कहा, “मेरा दर्शन बहुत सरल है। मैं खुद तय करना चाहता हूं कि मेरे जीवन में क्या महत्वपूर्ण है न कि कोई और व्यक्ति या कंपनी मुझे बताए कि मुझे क्या सोचना चाहिए।”
यह बात वाकई हैरान करने वाली है कि जिस इंसान ने लोगों को डिजिटल रूप से जोड़ने के लिए कई ऐप बनाए, वही खुद डिजिटल डिटॉक्स पर जोर देता है। पावेल डुरोव ने अपने करियर की शुरुआत रूस के सबसे बड़े सोशल नेटवर्क VKontakte के को-फाउंडर के रूप में की थी और बाद में उन्होंने Telegram लॉन्च किया, जो आज दुनिया के सबसे भरोसेमंद मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है। डुरोव का कहना है कि “संतुलन बनाना आसान नहीं है। लेकिन लगातार ऑनलाइन रहने से लोग कम प्रोडक्टिव हो जाते हैं।”
Pavel Durov का जीवन इस बात का प्रमाण है कि सफलता केवल मेहनत और तकनीक से नहीं, बल्कि अनुशासन, नींद और आत्म-नियंत्रण से भी मिलती है। वह उन कुछ गिने-चुने लीडर्स में से हैं जो मानते हैं कि सुकून और सादगी में ही सबसे बड़ी शक्ति छिपी है।