
Samsung Galaxy S26 Ultra में क्या है खास। (सौ. Samsung)
Samsung Galaxy S26 Ultra Launch: Samsung जल्द ही अपनी प्रीमियम Galaxy S26 Series को ग्लोबल मार्केट में पेश करने की तैयारी में है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक लॉन्च डेट जारी नहीं की है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स ने इस सीरीज की अहम जानकारियां पहले ही सामने ला दी हैं। खासतौर पर टॉप मॉडल Galaxy S26 Ultra अब तक का सबसे बड़ी बैटरी वाला Ultra डिवाइस बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन Galaxy S25 Ultra की तुलना में और पावरफुल 5200mAh बैटरी के साथ आएगा। इसके डमी यूनिट्स भी सामने आ गए हैं, जिनसे फोन के डिजाइन की पहली झलक मिल चुकी है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 1,15,000 रुपये हो सकती है।
Tech प्लेटफॉर्म Beebom ने अपने यूट्यूब वीडियो में Galaxy S26 Ultra का डमी मॉडल दिखाया है। डिजाइन के मामले में यह Galaxy S25 Ultra से काफी प्रेरित है, लेकिन इस बार कंपनी ने इसमें पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल दिया है। फोन के किनारे पहले से ज्यादा राउंड हैं, जिससे इसे पकड़ना और आसान हो सकता है। फर्स्ट लुक के आधार पर फोन स्लीक और प्रीमियम फील के साथ आएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में दिया जाएगा:
यह सेटअप Galaxy S25 Ultra की तुलना में बेहतर जूम और क्लियर नाइट फोटोग्राफी प्रदान करेगा।
Galaxy S26 Ultra को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें कंपनी ने 5200mAh की बैटरी दी है, जो पिछले मॉडल की तुलना में बड़ी है। फोन में मिलने की उम्मीद:
लीक के अनुसार, यह फोन सिर्फ एक घंटे से भी कम समय में 0 से 100% तक चार्ज हो सकता है।
प्रसिद्ध टिप्स्टर Anthony के मुताबिक, Galaxy S26 Ultra में मिलेगा:
यह कॉम्बिनेशन फोन को गेमिंग, मल्टीटास्किंग और अल्ट्रा-फास्ट प्रोसेसिंग में और अधिक सक्षम बनाएगा।
ये भी पढ़े: TRAI की बड़ी कार्रवाई: 21 लाख मोबाइल नंबर ब्लॉक, स्पैम और फ़्रॉड कॉल्स पर कसा शिकंजा
हालांकि Galaxy S26 Ultra में 5200mAh बैटरी है, लेकिन मार्केट के कुछ फ्लैगशिप फोन्स इससे अधिक बैटरी प्रदान करते हैं:
इसके बावजूद, Samsung का बैटरी मैनेजमेंट, नए चिपसेट और बेहतर डिस्प्ले टेक्नोलॉजी मिलकर शानदार बैटरी बैकअप दे सकते हैं।






