Phone का ज्यादा गर्म होने का क्या कारण होता है। (सौ. Freepik)
नवभारत डिजिटल डेस्क. स्मार्टफोन के ज्यादा गर्म होने पर बैटरी का दोष माना जाता है। कई बार ये भी कहा जाता है कि स्मार्टफोन का बैक पैनल काले रंग का है, इस वजह से वह ज्यादा गर्म हो रहा है। अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं, तो हम आपको आज इस खबर के माध्यम से सच्चाई बताएंगे। स्मार्टफोन के बैक पैनल के रंग से फोन के ज्यादा गर्म होने का कोई भी संबंध होता है या नहीं होता। इसके साथ ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर भी कई तरह की सच्चाइयां आपके सामने पेश की गई हैं।
स्मार्टफोन आमतौर पर चार्ज करने के दौरान गर्म हो जाते हैं और अगर इस दौरान स्मार्टफोन अपने मापदंड से ज्यादा गर्म हो रहा है, तो आप उसे गलत चार्जर से चार्ज कर रहे हैं या फिर स्मार्टफोन की बैटरी में कोई दिक्कत है। इसके अलावा स्मार्टफोन के बैक पैनल के रंग का भी इसे गर्म होने पर असर होता है।
ये भी पढ़े: X ने दिया यूजर्स को दिवाली गिफ्ट, सब्सक्रिप्शन प्लान्स पर 40% की छूट
स्मार्टफोन केवल बैटरी की दिक्कत या फिर गलत चार्जर के उपयोग से ही गर्म नहीं होता। कई बार स्मार्टफोन प्रोसेसर की दिक्कत की वजह से भी, हैवी ऐप्स के उपयोग से भी और मल्टी स्क्रीनिंग के काम से भी इसे गर्म होना पड़ता है। इसके अलावा कई स्मार्टफोन हिट डिस्पेंसरी के लिए खास कूलिंग सिस्टम को भी रखते हैं, जो उनकी गर्मी का नियंत्रण करता है। अगर इसमें कोई भी दिक्कत आ जाती है, तो आपका स्मार्टफोन खराब हो जाता है।
ये भी पढ़े: इंडोनेशिया में Apple iPhone 16 हुआ बैन, ये है कारण
फोन के बैक पैनल के रंग से भी इसके गर्म होने का संबंध नहीं होता है, लेकिन फिर भी अगर आपके स्मार्टफोन के बैक पैनल का रंग काला है और आप धूप में स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो वह जरूर गर्म होगा।