
Smartphone जो हो जाएगे 2030 तक गायब। (सौ. Freepik)
Elon Musk Claims Smartphone Will Disappear: टेक्नोलॉजी जगत में हलचल मचाने वाले Elon Musk ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जिसने पूरी इंडस्ट्री को सोचने पर मजबूर कर दिया है। मस्क का दावा है कि 2030 तक स्मार्टफोन पूरी तरह से गायब हो जाएंगे और उनकी जगह एआई-आधारित डिवाइस ले लेंगे, जो इंसान के विचारों और जरूरतों को समझने में सक्षम होंगे।
Elon Musk का कहना है कि आज जो स्मार्टफोन्स हम इस्तेमाल कर रहे हैं, वे असल में स्मार्ट नहीं बल्कि सीमित AI सिस्टम का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे उपकरण आएंगे जो सीधे सर्वर से कनेक्ट होंगे और मानव मस्तिष्क के विचारों को पढ़कर कार्य करेंगे। यानी आने वाले सालों में इंसान अपने डिवाइस से “बोलकर नहीं, सोचकर” कमांड देगा।
एक पॉडकास्ट बातचीत में मस्क ने कहा, “अगले 5 से 6 सालों में हमारी स्मार्टफोन के प्रति सोच पूरी तरह बदल जाएगी।” उनका मानना है कि पारंपरिक स्क्रीन वाले डिवाइस धीरे-धीरे खत्म होंगे और उनकी जगह ऐसे एआई गैजेट्स लेंगे जो वॉयस और थॉट कंट्रोल पर काम करेंगे। मस्क ने कहा कि आने वाली तकनीक इंसानों की जरूरतों, भावनाओं और मूड तक को समझने में सक्षम होगी।
हालांकि यह भविष्यवाणी पहली नजर में असंभव लग सकती है, लेकिन इसके स्पष्ट संकेत पहले से मौजूद हैं। OpenAI जैसी कंपनियां पहले से ही “स्क्रीनलेस AI डिवाइसेज़” पर काम कर रही हैं जो बिना किसी डिस्प्ले के सारे डिजिटल कार्य कर सकेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, OpenAI का नया AI गैजेट ऐसा होगा जो फोन और लैपटॉप दोनों की जगह ले सकता है। इससे स्मार्टफोन की आवश्यकता लगभग समाप्त हो जाएगी।
ये भी पढ़े: LinkedIn अब AI ट्रेनिंग के लिए करेगा यूजर्स का डेटा इस्तेमाल, जानें कैसे करें खुद को सुरक्षित
AI तकनीक के विकास के साथ-साथ ऐप्स और ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) का अस्तित्व भी खतरे में है। आज OpenAI और Perplexity जैसे प्लेटफॉर्म ऐसे टूल्स बना रहे हैं जहां बिना किसी ऐप या ब्राउज़र के, उपयोगकर्ता सीधे सर्च, चैट और शॉपिंग कर सकते हैं। भविष्य में यह सब कुछ AI डिवाइस के दिमागी इंटरेक्शन से संभव होगा।
Musk और OpenAI की दिशा एक ही ओर इशारा करती है भविष्य बिना स्क्रीन के होगा। मस्क के अनुसार, आने वाले सालों में इंसान और एआई के बीच ऐसा गहरा संबंध बनेगा कि फोन चलाने की जरूरत ही खत्म हो जाएगी। 2030 तक, इंसान अपने स्मार्ट दिमाग से जुड़े AI साथी से ही कॉल, मैसेज और बाकी डिजिटल काम कर पाएगा बिना किसी स्मार्टफोन के।






