
LinkedIn करने जा रहा आपके डेटा का इस्तेमाल। (सौ. Pixabay)
LinkedIn AI Training: अगर आप भी LinkedIn का इस्तेमाल करते हैं, तो आज की खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म LinkedIn ने अपने Terms of Services में बड़ा बदलाव किया है। 3 नवंबर 2025 से कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपने AI मॉडल्स की ट्रेनिंग के लिए यूजर्स का डेटा इस्तेमाल करेगी।
LinkedIn ने बताया है कि उसके AI-पावर्ड फीचर्स को बेहतर बनाने के लिए अब वह यूजर्स की प्रोफाइल डिटेल्स और पब्लिक पोस्ट्स का उपयोग करेगा। यानी आपकी सार्वजनिक जानकारी और पोस्ट अब AI को सिखाने के लिए काम आएंगी। हालांकि, कंपनी ने साफ कहा है कि यूजर्स के प्राइवेट मैसेज पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे और उनका इस्तेमाल किसी भी AI ट्रेनिंग में नहीं किया जाएगा।
कंपनी के मुताबिक, कुछ डेटा को Microsoft और उसकी सहयोगी कंपनियों के साथ टारगेटेड एडवरटाइजिंग के लिए भी साझा किया जा सकता है। हालांकि, LinkedIn का दावा है कि इसका मकसद यूजर्स को बेहतर अनुभव और उपयुक्त अवसर प्रदान करना है।
LinkedIn का कहना है कि “3 नवंबर 2025 से हम कुछ क्षेत्रों में यूजर्स के डेटा का इस्तेमाल AI मॉडल्स की ट्रेनिंग के लिए करेंगे, जिससे प्लेटफॉर्म पर यूजर एक्सपीरियंस और कनेक्शन के अवसरों में सुधार होगा।” कंपनी के सर्विस पेज के अनुसार, केवल पब्लिक प्रोफाइल और पोस्ट ही ट्रेनिंग में शामिल होंगी। साथ ही, LinkedIn ने यह विकल्प भी दिया है कि यूजर्स सेटिंग्स में जाकर ऑप्ट-आउट कर सकते हैं, अगर वे नहीं चाहते कि उनका डेटा AI मॉडल्स के लिए इस्तेमाल हो।
LinkedIn की इस नई नीति का असर यूरोपियन यूनियन (EU), यूरोपियन इकोनॉमिक एरिया, कनाडा, स्विट्जरलैंड और हॉन्गकॉन्ग के यूजर्स पर पड़ेगा। भारत में भी यह नियम लागू है, और अगर आपने अपनी डेटा शेयरिंग सेटिंग्स को बंद नहीं किया है, तो आपका प्रोफाइल डेटा डिफॉल्ट रूप से AI ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
अगर आप नहीं चाहते कि LinkedIn आपका डेटा AI ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल करे, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें:
इस तरह आप अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं और LinkedIn के AI ट्रेनिंग मॉडल से खुद को अलग कर सकते हैं।






