Smartphone की कीमत 2025 में बढ़ने वाली है। (सौ. Freepik)
नवभारत डिजिटल डेस्क. पूरी दुनिया में स्मार्टफोन की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में कंपनियां भी बाजार में नए स्मार्टफोन उतारने में पीछे नहीं हटी हैं, लेकिन साल 2025 में स्मार्टफोन महंगे होने वाले हैं और उसके पीछे तीन बड़ी वजह बताई जा रही हैं। जैसे-जैसे AI का विस्तार हो रहा है, वैसे ही टेक के दिग्गज कंपनियां भी AI को अपने फोन में जोड़ रही हैं। ऐसे में दामों में आपको इजाफा देखने को मिल सकता है।
साल 2025 में स्मार्टफोन की कीमत के पीछे तीन बड़ी वजह बताई जा रही हैं, जिससे कीमतों में इजाफा हो सकता है। पहली, अच्छे कंपोनेंट्स की वजह से कीमत बढ़ेगी। वहीं दूसरी यह है कि 5G नेटवर्क आने से खर्च बढ़ेगा और तीसरी बात AI को बताया जा रहा है, जिसके इस्तेमाल से कीमतों में इजाफा होगा। अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि साल 2024 में स्मार्टफोन की औसतन कीमत 3% से 5% बढ़ सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि AI की तकनीक और प्रोसेसर लगातार महंगे हो रहे हैं और वे फोन में भी इस्तेमाल किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े: सौरमंडल में नया रहस्य: क्या है Planet 9 का सच?
रिसर्च का कहना है कि जेनरेटिव AI की वजह से स्मार्टफोन की कीमत महंगी होने वाली है। AI फीचर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इसे हर एक स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा डाला जा रहा है, जिससे ताकतवर CPU, EPU और GPU चिप्स भी बनाई जा रही हैं। इन चिप्स की कीमत औसत से ज्यादा होती है। इसकी वजह से फोन की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी जाएगी। इसी के साथ कंपनियां फोन के सॉफ्टवेयर पर भी ज्यादा खर्च कर रही हैं।
ये भी पढ़े: iPhone 16 के बाद कैसे होंगे iPhone 17-18 के फीचर्स, कुछ ये हो सकता है खास
टेक्नोलॉजी के बढ़ते हुए स्मार्टफोन भी अपग्रेड होते जा रहे हैं। ऐसे में कीमतों का बढ़ना लाजिमी है। मार्केट नई तकनीक को लाने के लिए और अच्छे कैमरे को लोगों तक पहुंचाने के लिए फोकस कर रहा है। जिस वजह से कीमतों पर असर देखने को मिलने वाला है और आने वाले समय में खास फीचर्स के साथ स्मार्टफोन को और भी ज्यादा महंगा देखा जाएगा।