Jio को VI में करने के लिए क्या करें। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: अगर आप Vodafone Idea (Vi) से Jio में स्विच करने का सोच रहे हैं, लेकिन अपना मोबाइल नंबर बदलना नहीं चाहते, तो आपके लिए मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) सबसे सही विकल्प है। इस प्रक्रिया के तहत आप अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को बरकरार रखते हुए नया नेटवर्क चुन सकते हैं।
Jio में स्विच करने से पहले आपको यह तय करना होगा कि कौन-सा Jio प्लान आपकी जरूरत के अनुसार सबसे उपयुक्त रहेगा। इसके लिए आप Jio की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी Jio स्टोर पर जाकर उपलब्ध प्लान्स की जानकारी ले सकते हैं।
अपने मौजूदा Vi नंबर से PORT <स्पेस> अपना मोबाइल नंबर लिखकर 1900 पर SMS भेजें। इसके जवाब में आपको एक UPC (Unique Porting Code) प्राप्त होगा, जो Jio में सिम पोर्ट कराने के लिए जरूरी होता है।
अपने नजदीकी Jio Store या Jio Retailer पर जाकर अपना UPC कोड दिखाएं। वहां आपको एक नया Jio सिम दिया जाएगा। इसके साथ ही, पहचान के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस और एक पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
नई Jio सिम को एक्टिवेट होने में सामान्यतः 2 से 24 घंटे का समय लगता है। एक बार सिम एक्टिवेट हो जाने के बाद आप Vi से Jio पर स्विच होकर नए नेटवर्क का लाभ उठा सकते हैं।