
Jio का खास प्लान हुआ वायरल। (सौ. Jio)
Reliance Jio New Recharge Plan For New Year 2026: Mukesh Ambani की Reliance Jio ने नए साल से पहले करोड़ों यूजर्स के लिए एक खास तोहफा पेश किया है। कंपनी ने 500 रुपये की कीमत वाला नया Happy New Year 2026 Prepaid Plan लॉन्च किया है, जिसमें डेटा, वॉयस कॉलिंग और कई लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए खास है जो कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स चाहते हैं।
500 रुपये के इस नए जियो प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस दौरान प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाएगा। यानी कुल मिलाकर यूजर्स को 56GB डेटा का फायदा मिलेगा। इसके साथ ही देशभर में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100 SMS की सुविधा भी शामिल है। अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है और आप Jio के 5G नेटवर्क एरिया में रहते हैं, तो इस प्लान के साथ आपको Unlimited 5G Data का अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा, जिससे हाई-स्पीड इंटरनेट का पूरा अनुभव लिया जा सकता है।
OTT कंटेंट पसंद करने वालों के लिए यह प्लान किसी जैकपॉट से कम नहीं है। 500 रुपये के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कई बड़े OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसमें Amazon Prime Video Mobile Edition, YouTube Premium, JioHotstar (Mobile/TV), ZEE5, Discovery+, Sony LIV, Sun NXT, Planet Marathi, Lionsgate Play, Chaupal, FanCode और Hoichoi जैसे ऐप्स शामिल हैं। इतने सारे OTT बेनिफिट्स के साथ यह प्लान एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए बेहद किफायती साबित हो सकता है।
ये भी पढ़े: Instagram यूजर्स के लिए नया Auto Scroll फीचर, Reels देखने का तरीका बदलने की तैयारी
Reliance Jio इस प्लान के साथ 18 साल और उससे अधिक उम्र के यूजर्स को 35100 रुपये की कीमत वाला 18 महीने का फ्री Google Gemini Pro प्लान भी दे रही है। इसके अलावा 50GB फ्री JioAICloud स्टोरेज, Jio Finance के जरिए Jio Gold पर 1% एक्स्ट्रा और नए कनेक्शन पर 2 महीने का फ्री JioHome ट्रायल भी शामिल है। हालांकि, 18 महीने की अवधि पूरी होने के बाद अगर यूजर्स Gemini सेवाओं का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें कम से कम 349 रुपये वाला प्लान खरीदना होगा।






